Punjab News: घर में बैठे शख्स की गोली मारकर हत्या, बाइक पर आए दो हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम
बटाला के मूल्यांवाल गांव में शुक्रवार को एक ई-रिक्शा चालक कुलवंत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर उस पर गोलियां चलाईं। गंभीर हालत में उसे अमृतसर ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। प्राथमिक जांच में मामला रंजिश का लग रहा है।

संवाद सहयोगी, बटाला (गुरदासपुर)। शुक्रवार को बटाला के गांव मूल्यांवाल में मौत का तांडव देखने को मिला है। जहां पर घर में बैठे एक व्यक्ति पर दो मोटरसाइकिल पर आए दो अज्ञात युवकों ने गोलियां मारकर गंभीर रुप में जख्मी कर दिया। तीन गोलियां व्यक्ति के छाती पर लगी।
गोलियां लगने से गंभीर हुए व्यक्ति को इलाज के लिए अमृतसर ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। मरने वाले की पहचान कुलवंत सिंह (45) पुत्र लाल सिंह निवासी मूल्यांवाल के रुप में हुई। मृतक ई रिक्शा चलाता था। घटना शुक्रवार की सुबह साढ़े दस बजे के करीब हुई है।
प्राथमिक जांच में मामला रंजिश के बताया जा रहा है, मगर पुलिस ने इसके बारे में कोई पुष्टि नहीं की है। डीएसपी विपन कुमार और थाना सदर के एसएचओ सुरिंदरपाल सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंच गए और गहनता से जांच शुरु कर दी।
मृतक के भाई रछपाल सिंह ने बताया कि सुबह वह अपने घर में बैठे हुए थे। दो युवक आए, जिन्होंने आते ही गेट खोलकर पांच गोलियां चलाई। जिसमें तीन गोलियां उसके भाई को लगी।
पहले गंभीर हालत में कुलवंत सिंह को बटाला के सिविल अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर उसकी हांलत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उसे अमृतसर रैफर कर दिया। जहां पर उसके भाई की मौत हो गई। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
डीएसपी फतेहगढ़ चूड़ियां विपन कुमार ने कहा कि मृतक कुलवंत सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। हत्या के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि मृतक कुलवंत सिंह का एक बेटा विदेश में रहता है, जबकि दूरा बेटा हत्या के मामले में जेल में बंद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।