Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरदासपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियारों के साथ दो गिरफ्तार

    Updated: Sun, 02 Nov 2025 01:07 PM (IST)

    कलानौर पुलिस ने कार सवार दो आरोपियों को तीन पिस्टल और पांच मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया है। डीजीपी गौरव यादव के अनुसार, दोनों बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े हैं और उन्हें पंजाब में आतंक फैलाने का काम सौंपा गया था। पुलिस ने नाके पर गाड़ी रोककर तलाशी ली और हथियार बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

    Hero Image

    पुलिस ने तीन पिस्टल और पांच मैगजीन के साथ दो आरोपित गिरफ्तार किए।

    संवाद सहयोगी, कलानौर। थाना कलानौर की पुलिस ने कार सवार दो आरोपितों को तीन पिस्टल और पांच मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान टेक चंद उर्फ टिक्कू निवासी बिसला, थाना बहराम, जिला शहीद भगत सिंह नगर और लवदीप सिंह लव निवासी बैंस, थाना सदर, शहीद भगत सिंह नगर के तौर पर हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे मामले की जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने अपने सोशल मीडिया हेंडल पर दी है। दोनों का संबंध बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े विदेश बैठे कट्टरपंथी गैंगस्टर गुरदेव जस्सल और गुरलाल उर्फ गुल्लू से है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों को विदेश में बैठे उनके विदेशी आकाओं ने प्रदेश में आतंक और अशांति फैलाने की साजिश के तहत पंजाब में विरोधी गैंग के सदस्यों की हत्या का काम सौंपा था। आरोपितों के नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

    थाना कलानौर के एएसआई हरपाल सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ अड्डा बख्शीवाल से थोड़ा आगे शनिवार रात को नाका लगा रखा था। पुलिस पार्टी ने वाहनों की चेकिंग के दौरान गुरदासपुर की तरफ से आई बिना नंबर गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया। कार चालक ने पुलिस पार्टी को देखकर कार को पीछे मोड़ने का प्रयास किया।

    पुलिस पार्टी ने कार सवार आरोपित टेक चंद उर्फ टिक्कू और लवदीप सिंह लव को काबू कर लिया। लवदीप सिंह की तलाशी के दौरान दो, जबकि टेक चंद की तलाशी के दौरान एक 32 बोर का बिना मार्का पिस्टल और पांच मैगजीन बरामद हुए। आरोपितों को असलहा एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।