Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: गुरदासपुर में थाने पर रॉकेट लॉन्चर से हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, BKI से जुड़ा है कनेक्शन

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 05:39 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने बटाला से करणबीर सिंह को गिरफ्तार किया जो 2025 में थाना किला लाल सिंह पर राकेट लांचर हमले में वांछित था। वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है। हमले की जिम्मेदारी हैप्पी पाशियां ने ली थी जिसमें पीलीभीत एनकाउंटर का बदला लेने की बात कही गई थी। करणबीर गैंग में नए सदस्य जोड़ने का काम करता था। पुलिस ने पहले भी कई गिरफ्तारियां की हैं।

    Hero Image
    थाना किला लाल सिंह पर हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। पुलिस जिला बटाला के तहत आते थाना किला लाल सिंह पर 6 अप्रैल 2025 को राकेट लांचर से हमला करने और दिल्ली में बदमाशों को अवैध हथियार आपूर्ति करने के मामले में वांछित कुख्यात करणबीर सिंह को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को बटाला से गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है। काबिलेजिक्र है कि न तो उस समय पुलिस इस हमले को मानने के लिए तैयार नहीं थी और न ही अब कुछ बोलने को। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने गुप्त रूप से 26 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसकी एफआईआर भी सार्वजनिक नहीं की गई।

    इसमें मामले में पहले नौ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि करणबीर सिंह के रूप में दसवें आरोपित की गिरफ्तारी हुई है, जो कि अमृतसर के गांव चन्ननके कलां का रहने वाला है।

    क्या है मामला

    थाना किला लाल सिंह पर हमले के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बब्बर खालसा इंटरनेशनल के हैप्पी पाशियां ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। उसका कहना था कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में हुए एनकाउंटर का बदला लेने के लिए राकेट लांचर से पुलिस स्टेशन पर हमला किया गया है।

    इलाके के लोगों के अनुसार उन्होंने रात 3 बजे जोरदार धमाके की आवाज सुनी थी। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी गई।

    खालिस्तानी संगठन की ओर से की गई पोस्ट में लिखा गया था कि पुलिस थाना किला लाल सिंह पर हमले की जिम्मेदारी हैप्पी पाशियां, मन्नू अगवान और गोपी नवांशहरिया लेते हैं। यह यूपी पीलीभीत और बटाला में पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटरों का बदला है।

    ग्रुप में सदस्य बढ़ाना था करणबीर सिंह का काम

    दिल्ली पुलिस की स्पेशल सैल ने शनिवार को इस मामले में नामजद दसवें मुख्यारोपी करणबीर सिंह को बटाला से गिरफ्तार कर लिया। हालाकि पुलिस इस मामले में कुछ बताने को तैयार नहीं है, लेकिन पुलिस सूञों के मुताबिक करणबीर गैंग में मुख्य भूमिका निभाता था।

    यहीं नये-नये लड़कों को गैंग से जोड़ने का काम भी करता था। करणबीर होशियारपुर में गारमेंट स्टोर पर काम करता था।

    वह हैप्पी पाशियां ग्रुप का अहम सदस्य था, जिसने अपने भाई गुरसेवक सिंह को भी गैंग में शामिल कर लिया था, जो कि इसी मामले में पहले गिरफ्तार हो चुका है। करणबीर सिंह (27) पुञ सुरजीत सिंह की अभी शादी भी नहीं हुई है।

    नौ लोग हो चुके पहले गिरफ्तार

    इस मामले में बटाला पुलिस द्वारा 20 अप्रैल को एफआईआर में नामजद लोगों में से मुख्यारोपित सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था।

    इनमें बटाला के गांव अहमदाबाद निवासी 17 वर्षीय नाबालिग अमृतपाल सिंह, बलबीर कुमार उर्फ वरुण और पवनप्रीत सिंह के अलावा मोमजी उर्फ गोटा, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, अजयपाल सिंह, राहुल उर्फ भैया और जोहनसन शामिल थे।

    जबकि 23 जुलाई को मामले में वांछित आरोपित आकाशदीप निवासी चन्नन के कलां (अमृतसर) को भी गिरफ्तार किया गया था।

    कब कब हुए थानों पर हमले

    • 12 दिसंबर की रात को थाना घणीए के बांगर पर ग्रेनेड हमला हुआ।
    • 18 दिसंबर की रात को पुलिस चौकी बख्शीवाल पर ग्रेनेड हमला हुआ।
    • 19 दिसंबर की रात को थाना वडाला बांगर पर ग्रेनेड हमला हुआ।
    • 16 फरवरी को डेरा बाबा नानक के गांव राएमल्ल में पुलिस कर्मचारी के चाचे के घर पर ग्रेनेड हमला।
    • छह अप्रैल की रात को थाना किला लाल सिंह पर राकेट लांचर से हमला हुआ।