Punjab Crime: महक शर्मा हत्या मामले में लंदन की अदालत ने सुनाई उम्रकैद की सजा, पति ने चरित्र शक के आधार पर की थी हत्या
29 अक्तूबर 2023 को कादियां के निकटवर्ती गांव जोगी चीमा निवासी तरलोक चंद की बेटी महक शर्मा (19 साल) की उसके ही पति साहिल शर्मा ने लंदन में हत्या कर दी। इस मामले में सुनवाई के बाद किंग्स्टन क्राउन कोर्ट लंदन ने साहिल शर्मा को उम्रकैद की सजा सुनाई है। विपक्षी नेता प्रताप सिंह बाजवा और नरपिंदर कौर मान के प्रयासों से महक शर्मा का शव गांव लाया गया।
संवाद सहयोगी, कादियां (गुरदासपुर)। कादियां के निकटवर्ती गांव जोगी चीमा निवासी तरलोक चंद की बेटी महक शर्मा (19 साल) की उसके ही पति साहिल शर्मा (24) पुत्र ललित कुमार ने 29 अक्टूबर 2023 को लंदन में हत्या कर दी थी। इस संबंध में किंग्स्टन क्राउन कोर्ट लंदन ने महक शर्मा के पति साहिल शर्मा को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
महक शर्मा पर लगाए थे चरित्र को लेकर आरोप
महक शर्मा की हत्या के बाद मृतका के पारिवारिक वकील जूलियन इवन ने अदालत को बताया कि साहिल शर्मा अपनी शादी की शुरुआत से ही अपनी पत्नी महक शर्मा को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान कर रहा था और शक के चलते उसने लंदन के क्रॉयडन में अपनी पत्नी महक शर्मा की गर्दन पर कई बार चाकू मारकर हत्या कर दी। साहिल कोर्ट में अपने बचाव में अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर लगाए गए आरोपों को साबित नहीं कर सका। इसके बाद कोर्ट ने साहिल द्वारा महक के चरित्र को लेकर लगाए गए आरोपों को भी खारिज कर दिया और उसे निर्दोष बताया।
कोर्ट ने सुनाई 14 साल से ज्यादा की सजा
किंग्स्टन क्राउन कोर्ट की जज सारा प्लास्कास ने 14 साल और 187 दिन की सजा सुनाई। कोर्ट ने कहा कि साहिल को कभी पैरोल नहीं दी जाएगी। उसे अपनी जिंदगी लाइसेंस पर गुजारनी होगी। उधर, महक शर्मा की मां मधु बाला ने कोर्ट को बताया कि साहिल ने न सिर्फ उनकी बेटी महक शर्मा की हत्या की, बल्कि उसे भी मार डाला। जिस दिन उनकी हत्या हुई, उस दिन मरने से पहले महक शर्मा ने अपनी मां से कहा था कि वह बहुत भूखी है। महक की हत्या के बाद वह खा-पी नहीं सकती क्योंकि उसे भूख के दौरान मार दिया गया था और उसे ऐसा लग रहा है कि वह सारी जिंदगी भूख में ही मर जाएगी।
महक की मां और मामा ने सरकारी खर्च पर बुलाया लंदन
गौरतलब है कि विपक्षी नेता प्रताप सिंह बाजवा और यूनाइटेड सिख मैनेजर नरपिंदर कौर मान के प्रयासों से महक शर्मा का शव गांव जोगी चीमा लाया गया। इसी तरह महक शर्मा की मां और मामा को ब्रिटिश सरकार ने सरकारी खर्चे पर लंदन बुलाया और वे उसे उस घर में ले गए जहां महक की हत्या हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।