राजिंदर सिंह का तबादला, आइपीएस नानक सिंह बने नए एसएसपी
बुधवार को राज्य सरकार के गृह विभाग ने दस बड़े पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : बुधवार को राज्य सरकार के गृह विभाग ने दस बड़े पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। इनमें युवा आइपीएस अधिकारी डा. नानक सिंह को गुरदासपुर का नया एसएसपी लगाया गया है जबकि पूर्व एसएसपी राजिदर सिंह सोहल को चंडीगढ़ काउंटर इंटेंलीजेंस में एआइजी तब्दील किया गया है।
बता दें कि छोटी उम्र के आइपीएस अधिकारी नानक सिंह फरीदकोट, बठिडा में बतौर एसएसपी सेवाएं दे चुके हैं जबकि मुकेरियां में एएसपी पद पर भी तैनात रहे हैं। चंडीगढ़ से बदलकर गुरदासपुर जिले का कार्यभार संभाले वाले नानक सिंह के लिए जिले में कई बड़ी चुनौतियां होंगी। नशे को जड़ से खत्म करना, आपराधिक तत्वों पर नकेल कसना, जिले में अमन-कानून बहाल करना, पुलिस की कार्यशैली को और बेहतर बनाने का प्रयास करना, ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार, थानों में आम लोगों को पूरी सुविधा देना उनके लिए चुनौतीपूर्ण रहेगी। बता दें कि लंबे अर्से बाद गुरदासपुर में आइपीएस अधिकारी की तैनाती हुई है। इससे पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ राजनीतिक गलियारों में भी हड़कंप मचा हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।