Punjab News: डाकघर से 559 रुपये में मिलेगा 10 लाख का दुर्घटना बीमा, जिले के सभी डाकघरों में लगेंगे विशेष कैंप
गुरदासपुर के मुख्य डाकघर में आईपीपीबी ने दुर्घटना बीमा योजना पर सेमिनार किया। वरिष्ठ अधीक्षक चरणजीत सिंह ने योजना के लाभ बताए जिसके तहत 559 रुपये में 10 लाख तक का बीमा मिलता है। इसमें पढ़ाई अस्पताल खर्च एंबुलेंस और अंतिम संस्कार जैसे खर्च शामिल हैं। 16 से 18 जून तक विशेष कैंप लगाए जाएंगे ताकि लोगों को महंगे इलाज से राहत मिल सके।
संवाद सहयोगी, गुरदासपुर। मुख्य डाकघर गुरदासपुर में आईपीपीबी की ओर से दुर्घटना बीमा योजना पर सेमिनार लगाया गया। इसमें वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर गुरदासपुर मंडल चरणजीत सिंह ने भाग लिया। उन्होंने दुर्घटना बीमा योजना की विशेषताओं की जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी डाकघर से इस बीमा योजना का लाभ ले सकता है।
उन्होंने बताया कि 559 रुपये में डाकघर से 10 लाख तक का दुर्घटना व विकलांगता बीमा लिया जा सकता है। इसमें बच्चों की पढ़ाई के लिए 50 हजार, दुर्घटनावश अस्पताल में भर्ती होने पर मेडिकल आईपीडी खर्च 60 हजार, मेडिकल ओपीडी के लिए 36 हजार, एंबुलेंस किराया के लिए 9 हजार, रक्त के लिए 9 हजार, स्वास्थ्य लाभ के लिए 10 हजार रुपये का कवरेज मिलता है।
परिवार के दुर्घटनाग्रस्त रोगी के पास पहुंचने के लिए परिवहन खर्च 25 हजार और अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार का कवर होता है। इस योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा भी उपलब्ध है।
योजना के बेहतर पर प्रचार-प्रसार के लिए गुरदासपुर बटाला सहित जिले के सभी डाकघर में 16 से 18 जून तक विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। इसका मकसद आम लोगों को अस्पतालों के बढ़ते इलाज खर्च और निजी कंपनियों के महंगे बीमा शुल्क से राहत दिलाना है। इस मौके पर सहायक अधीक्षक सतनाम दीक्षित, सहायक अधीक्षक बटाला दलवीर सिंह और आईपीपीबी के वरिष्ठ प्रबंधक सनी देओल उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।