Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतर्राष्ट्रीय हेरोइन व हथियार स्मगलर अपने 12 साथियों के साथ हुआ गिरफ्तार, 35 लाख की ड्रग मनी जब्त

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Thu, 04 May 2023 06:07 PM (IST)

    जिला पुलिस ने पाकिस्तान से हथियारों व नशे की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 13 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपित बॉर्डर के साथ लगते गांवों में रहते हैं और पाकिस्तान से नशे व हथियारों की तस्करी करते थे।

    Hero Image
    अंतर्राष्ट्रीय हेरोइन व हथियार स्मगलर अपने 12 साथियों के साथ हुआ गिरफ्तार, 35 लाख की ड्रग मनी जब्त

    गुरदासपुर, जागरण संवाददाता : जिला पुलिस ने पाकिस्तान से हथियारों व नशे की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 13 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपित बॉर्डर के साथ लगते गांवों में रहते हैं और पाकिस्तान से नशे व हथियारों की तस्करी करते थे। गिरोह का सरगना जुगराज सिंह उर्फ छोटू निवासी शहूरकलां के खिलाफ पहले भी चार केस दर्ज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाखों रुपए के ड्रग मनी जब्त

    डीआईजी नरेंद्र भार्गव ने बताया कि पुलिस ने आरोपित जुगराज सिंह उर्फ छोटू निवासी शहूरकलां, गुरसाहिब सिंह उर्फ साब निवासी दोस्तपुर, दलजीत सिंह निवासी बाउपुर अफगाना, गगनदीप सिंह निवासी बाउपुर अफगाना, बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्का निवासी बाउपुर अफगाना, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी आदियां, रविंदर सिंह उर्फ रोहित निवासी दोस्तपुर, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी महावा, गोली उर्फ बंटी निवासी रतड़ छतड़, करणदीप सिंह उर्फ कर्ण निवासी राजपुर चिब, हरपाल सिंह, वरिंदर कुमार और अरुण कुमार निवासी बाउपुर अफगाना को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से 34.72 लाख रुपए की ड्रग मनी, 6 पिस्टल, 7 मेगजीन और 77 जिंदा राउंड बरामद हुए हैं।

    पाकिस्तान से आई थी नशे की खेप 

    पुलिस ने 16 अप्रैल को थाना दोरांगला के भारत-पाक सीमा के साथ सटे गांव बाउपुर अफगाना से 2 किलो 116 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। इसके अलावा थाना दोरांगला के गांव शाहपुर अफगाना से 24 अप्रैल को 2 किलो 400 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। नशे की यह खेप आरोपितों ने पाकिस्तान से मंगवाई थी। गिरोह का सरगना जुगराज सिंह अपनी टीम बनाकर पाकिस्तान में बैठे तस्करों के साथ लातमेल कर हथियारों और नशे की क्रॉस बॉर्डर तस्करी करता था।

    45 हजार नशीली गोलियों सहित 2 गिरफ्तार

    सरहिंद पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों को भारी मात्रा में पाबंदीशुदा नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किए जाने का समाचार है। डी.एस.पी. सब डिविजन फतेहगढ़ साहिब सुखबीर सिंह और एस.एच.ओ. थाना सरहिंद इंस्पैक्टर गुरदीप सिंह ने मामले की जानकारी पत्रकारों को देते हुए बताया कि बीती दो मई की रात्रि थाना सरहिंद की एक पुलिस टीम द्वारा सरहिंद के माधोपुर चौंक में नाकेबंदी कर शक्की व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही थी तो रात के करीब 12.30 बजे स्कूटी पर आ रहे दो मोने व्यक्ति पुलिस चैंकिंग को देखकर घबरा गए और जब उन्होने जल्दबाजी में स्कूटी पीछे मोड़ने की कोशिश की तो स्कूटी बंद हो गई।

    उन पर शक पड़ने पर पुलिस कर्मचारियों द्वारा उन्हें काबू कर जब उनसे नाम-पता पूछा गया तो एक ने अपनी पहचान त्रिलोक चंद निवासी मोहल्ला बहिलां सरहिंद और दूसरे ने अपनी पहचान मोहन सिंह निवासी नया बस अड्डा जी.टी. रोड़ सरहिंद के तौर पर बताई। जिस उपरांत सहायक थानेदार जसविंदर सिंह द्वारा स्कूटी में रखे वजनी थैले की तलाशी ली गई तो उसमें से 45 हजार गोलिया मार्का लोमोटिल बरामद हुई। जिस पर दोनों को अधीन धारा 22-सी एनडीपीएस एक्ट तहत गिरफ्तार कर लिया गया। डी.एस.पी. सुखबीर सिंह ने बताया कि माननीय अदालत से उक्त दोनों कथित आरोपियों का दो दिन का रिमांड हासिल कर उनसे गहराई से पूछताछ की जा रही है।