आधार कार्ड सही करवाने को स्वास्थ्य अधिकारी कर रहे वेरिफिकेशन
बाल कृष्ण कालिया गुरदासपुर। आधार कार्ड पर उम्र सही करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग व एजुके ...और पढ़ें

बाल कृष्ण कालिया, गुरदासपुर।
आधार कार्ड पर उम्र सही करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग व एजुकेशन डिपार्टमेंट के क्लास वन अफसर की मोहर लगाकर लोग आधार कार्ड के लिए आवेदन दे रहे हैं जबकि इस पर सेवा केंद्र के कर्मचारी ऑब्जेक्शन लगा रहे हैं। दरअसल आधार कार्ड पर जन्म तारीख ठीक करवाने के लिए 1 साल तक का गायब तो वाजिब है जबकि लोग पेंशन लगवाने के चक्कर में पांच-पांच साल उम्र बढ़ाने के लिए आधार कार्ड का सहारा लेकर अपनी पेंशन लगवाने के लिए जिला सेवा केंद्र में आवेदन दे रहे हैं जिस पर सेवा केंद्र के कर्मचारी ऑब्जेक्शन भी लगा रहे हैं हालांकि इन सबके पीछे का गोल माल स्वास्थ्य विभाग के जिले भर से क्लास वन अधिकारी एक परफॉर्म ए पर स्टैंप लगाकर हस्ताक्षर कर रहे हैं जिसके चलते लोग सेवा केंद्र में कर्मचारियों के साथ बहस बाजी करने के साथ-साथ उनके साथ अभद्र व्यवहार भी कर रहे हैं। प्रदेश में बनी आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से मौजूदा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को वीडियो बनाकर व्हाट्सएप पर भेजने की अपील की गई है, जबकि अब सेवा केंद्र के कर्मचारियों को अधिकतर जगहों पर गलत काम करवाने के लिए आने वाले लोग ब्लैकमेल कर रहे हैं और अपना कैमरा ऑन कर लेते हैं। जैसे ही फाइल पर ऑब्जेक्शन लगाया जाता है तो उन्हें वीडियो बनाने की दहशत दिखाकर ब्लैकमेल किया जा रहा है । हालांकि ऐसे कई मामले जरा सेवा केंद्रों में देखने को मिल रहे हैं। गुरदासपुर के जिला सेवा केंद्र में मंगलवार को जिलेभर से आए ऐसे कई मामले सामने देखने को मिले जहां पर कम उम्र वाला व्यक्ति अपनी अधिक उम्र करवाने के लिए क्लास वन अधिकारी के हस्ताक्षर करवाकर जिला सेवा केंद्र में पहुंचा।
दिल्ली मुंबई से होता है आधार कार्ड ठीक
आधार कार्ड पर जन्म तारीख सही करवाने के लिए संबंधित इलाके के क्लास वन अफसर के हस्ताक्षर व उसकी मुहर लगवाई जाती है। जिसके बाद यह आवेदन सेवा केंद्र में दिया जाता है सेवा केंद्र के कर्मचारी जब इस बात का ऑब्जेक्शन लगाकर संबंधित क्लास वन अधिकारी को फोन करके बताते हैं कि 7 साल का गायब डालकर उम्र का क्यों बनाया जा रहा है तो अधिकारी भी अपने आप पर बने हुए दबाव संबंधी जानकारी देखकर कर्मचारियों को टाल देते हैं जबकि यह गोरखधंधा लंबे समय से चल रहा है और मजबूरन सेवा केंद्र के कर्मचारियों को दिल्ली का मुंबई से आधार कार्ड ठीक करने के लिए भेज दिया जाता है।
प्रिसिपल व क्लास वन अधिकारी कर रहे ऐसा
गुरदासपुर जिले में शिक्षा विभाग से संबंधित सरकारी स्कूलों के प्रिसिपल डॉ व अन्य क्लास वन अधिकारी देहात क्षेत्रों में राजनेताओं के कहने पर अपने हस्ताक्षर का मोहर लगाकर उम्र बढ़ाने संबंधी वेरिफिकेशन कर रहे हैं जबकि इसी वेरिफिकेशन के कारण कम उम्र वाले लोग भी अब पेंशन का फायदा उठाने लगे हैं । जिसके चलते सरकार पर इस बात का बोझ बन रहा है हालांकि इस मामले की गहनता से जांच होने के बाद जिले भर से ऐसे कई लोग सामने आ सकते हैं। जिन्होंने आधार कार्ड पर अपनी उम्र ज्यादा दिखा कर पेंशन ली है।
सेवा केंद्र के कर्मचारियों की मजबूरी--
प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी हुई है ऐसे में कांग्रेस और अकाली दल के समय में लगी पेंशन के दौरान हुई धांधली अब धीरे-धीरे निकल कर सामने आ रहे हैं सेवा केंद्र के कर्मचारियों ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जैसे ही क्लास वन अधिकारी फॉर्म पर हस्ताक्षर में मोहर लगा देता है तो मजबूरन उन्हें आधार कार्ड पर उम्र ठीक करनी ही पड़ती है जिसके चलते फर्जी व्यक्ति पेंशन लेने के काबिल हो जाता है।
क्या कहते हैं डीसी--
गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर का कहना है कि अगर आधार कार्ड पर जन्म तारीख बदलवा कर लोग पेंशन ले रहे हैं, तो वह जिला समाजिक अधिकारी को आदेश देकर इसकी जांच करवाएंगे। उन्होंने कहा कि जन्म तारीख किस प्रोटोकॉल के आधार पर बदली या आगे पीछे की जा सकती है इसकी भी पड़ताल की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।