Updated: Fri, 06 Jun 2025 11:54 PM (IST)
बटाला में अमृतसर-गुरदासपुर हाईवे पर वीएमएस कॉलेज के निकट एक लड़की को लेकर दो गुटों में गोलीबारी हुई जिसमें दो युवक घायल हो गए। विशाल नामक युवक को रमोल ने लड़की से बात करने पर धमकी दी थी। बाद में रमोल ने अपने साथियों के साथ विशाल पर हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
संवाद सहयोगी, बटाला। यहां के अमृतसर-गुरदासपुर नेशनल हाईवे पर वीएमएस कॉलेज के निकट एक लड़की को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक गुट ने गोलियां चला दी, जिससे दो युवक घायल हो गए। घायलों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस संबंधी विशाल वासी मूलियां वाल ने बताया कि कुछ दिन उसे तरनतारन से रमोल नाम के युवक का फोन आया। उसने एक लड़की का नाम लेकर कहा कि तू उस लड़की से फोन पर बात करता है, तुझे गोली मार दूंगा। उससे बात करनी बंद कर दे। विशाल ने कहा कि मैंने उसे कह दिया कि मैं बात नहीं करूंगा। विशाल ने बताया कि शुक्रवार को फिर उसका फोन आया कि मैं तेरे शहर आया हुआ हूं। आ तेरे साथ बात करनी है, लेकिन मैं नहीं गया।
इसके बाद फिर फोन आया कि मैं वीएमएस कालेज के पास खड़ा हूं। वहां आ तेरे साथ बात करनी है। विशाल ने बताया कि मैं अपने चाचा के लड़कों को साथ लेकर वहां गया तो उन्होंने कोई बात नहीं की बल्कि सीधी गोलियां चला दीं। इससे मेरे दो भाई राहुल और हरदयाल घायल हो गए। इसके बाद आरोपित अपने मोटरसाइकल पर भाग गए। विशाल के अनुसार आरोपित तीन युवक थे, जो बाइक से बटाला आए थे।
यह भी कहा जा रहा है कि लड़की को लेकर दोनों गुटों ने एक दूसरे को देख लेने का समय दिया था, लेकिन एक गुट ने आते ही फायरिंग शुरू कर दी। वहीं अस्पताल के डाक्टर के अनुसार दो युवकों को गोली लगी है और उनकी हालत गंभीर है। वहीं थाना सदर के प्रभारी सुरिंदरपाल सिंह ने बताया कि उन्हें इस घटना की सूचना मिली है। वे घायल युवकों के बयान ले रहे हैं। मौके पर जाकर जांच की जा रही है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।