गुरदासपुर में विदेश भेजने के नाम पर 14 लाख की धोखाधड़ी, पति-पत्नी पर केस दर्ज
गुरदासपुर में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिन पर एक व्यक्ति से 14.5 लाख रुपये ठगने का आरोप है। आरोपियों ने पीड़ित के बेटे को ऑस्ट्रेलिया भेजने का वादा किया था लेकिन न तो उसे विदेश भेजा और न ही पैसे वापस किए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। थान तिब्बड़ की पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी मारने के आरोप में पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में संत सिंह निवासी तिब्बड़ ने बताया कि उसका बेटा बलविंदर सिंह विदेश जाकर रोजी रोटी कमाना चाहता था।
आरोपित अमनदीप सिंह और संदीप कौर निवासी वार्ड नंबर 8, नई अनाज मंडी धूरी, जिला संगरूर ने उसे आस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर उससे 14 लाख 50 हजार रुपये ले लिए।
पैसे लेने के बावजूद न तो उसके बेटे को विदेश भेजा गया और न ही उसके पैसे वापस किए गए। एएसआई मोहिंदरपाल ने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने आरोपित पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।