Gurdaspur Crime: बटाला में बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, हाथ-पैर काटकर साथ ले गए हत्यारे; जांच में जुटी पुलिस
Gurdaspur Crime बटाला में बुजुर्ग की लाश सुनसान जगह पर पड़ी मिली। मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए। हत्यारे मृतक के दोनों हाथ और पैर भी तेजधार हथियार से काटकर अपने साथ ले गए। थाना सदर पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में लेकर फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।

गुरदासपुर / बटाला, जागरण संवाददाता: बटाला के गांव खोखर फौजियां में रविवार को एक साठ साल के बुजुर्ग की लाश सुनसान जगह पर पड़ी मिली। मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए। हत्यारे मृतक के दोनों हाथ और पैर भी तेजधार हथियार से काट कर अपने साथ ले गए। थाना सदर पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में लेकर फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।
मृतक के भाई विजय कुमार ने बताया कि साठ वर्षीय पूर्ण चंद शादीशुदा थे और तीन बच्चों के साथ रहते थे। वह एक सीधे साधे इंसान थे और उनका कभी किसी के साथ कोई झगड़ा तक नहीं हुआ था। पूर्ण चंद रात से ही अपने घर से गायब थे और सुबह उनकी लाश गांव के पास सुनसान जगह पर पाई गई।
डीएसपी सरवनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के पास सुनसान जगह पर किसी की लाश पड़ी है। वह पुलिस पार्टी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि मृतक के दोनो हाथों और पैर गायब थे।
हत्या को लेकर इलाके में फैली सनसनी
पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बटाला भेज दिया है। मृतक के भाई विजय कुमार के बयान के आधार पर फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उधर, हत्या को लेकर इलाके में सनसनी फैली हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।