Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurdaspur Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने कार को पीछे से मारी जबरदस्त टक्कर, बेटे की हुई मौत, मां गंभीर जख्मी

    By Jagran NewsEdited By: Gurpreet Cheema
    Updated: Wed, 31 May 2023 12:36 PM (IST)

    गुरदासपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार मां-बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई। प ...और पढ़ें

    Hero Image
    तेज रफ्तार ट्रक ने कार को पीछे से मारी जबरदस्त टक्कर, बेटे की हुई मौत, मां गंभीर जख्मी

    गुरदासपुर, जागरण संवाददाता। अड्डा सोहल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार मां-बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई। थाना धारीवाल पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीछे से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर

    हरजिंदर सिंह पुत्र शिव लाल निवासी धारोचक्क ने बताया कि वह अपनी पत्नी अर्शदीप कौर और बेटे मोहकप्रीत सिंह के साथ कार में गांव सोहल से गुरदासपुर जा रहा था। अड्डा सोहल पहुंचने पर पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

    हादसे में उसकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनके बेटे मोहकप्रीत सिंह की लुधियाना के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ गुरदीप सिंह ने बताया कि आरोपित ट्रक चालक मोहम्मद शरीफ निवासी खरल, जम्मू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।