Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अकाली दल छोड़ गुरनाम सिंह आप में शामिल

    शिरोमणि अकाली दल के पूर्व उप चेयरमैन व पगड़ी संभाल जट्टा लहर के संरक्षक गुरनाम सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 27 Feb 2020 05:57 PM (IST)
    अकाली दल छोड़ गुरनाम सिंह आप में शामिल

    संवाद सहयोगी, काहनूवान : शिरोमणि अकाली दल के पूर्व उप चेयरमैन व पगड़ी संभाल जट्टा लहर के संरक्षक गुरनाम सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। वीरवार को हलका कादियां से आम आदमी पार्टी के इंचार्ज डॉ. केजे सिंह ने साथियों समेत गुरनाम सिंह से बैठक की तथा इस उपरांत वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक को करवाने व गुरनाम सिंह पार्टी में लाने के लिए बेट क्षेत्र के आम आदमी पार्टी इंचार्ज परेम सिंह की विशेष भूमिका रही। केजे सिंह ने कहा कि दिल्ली को छोड़ पूरे भारत के राज्यों की सरकारें फेल हो चुकी हैं। सरकारों का मनोरथ केवल राजनीतिक की आड़ में लोगों को लूटना व पीटना ही रह गया है। जबकि केजरीवाल ने दिल्ली में राजनीतिक व विकास के ऐसे मील पत्थर स्थापित किए हैं कि वह तीसरी बार बड़ी जीत से लोक सेवा में आए हैं। गुरनाम सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियां लोक भलाई वाली व रिवायती सियासत से बहुत अलग है। इस मौके पर यूनिस मसीह, गुरनाम सिंह, प्रेम सिंह, नत्था सिंह, रमेश सिंह, गुरवेल सिंह, मलकीत सिंह, प्रेम कुमार आदि उपस्थित थे।