शातिरों का ऐसा दिमाग... ATM में काली टेप लगाकर अटकाते थे लोगों का पैसा, फिर नोट निकाल हो जाते थे फुर्र; गिरफ्तार
गुरदासपुर में एटीएम से पैसे चोरी करने वाले दो लोग गिरफ्तार हुए हैं। वे एटीएम के पैसे निकालने वाले हिस्से पर टेप लगाकर ग्राहकों के पैसे चुराते थे। ग्रा ...और पढ़ें

जांच अधिकारी एसआइ वरिंदर पाल ने बताया कि आरोपित गुरुद्वारा सिंह सभा के सामने स्थित बैंक के एटीएम में दाखिल होकर पैसों की निकासी वाली जगह को चाबी से खोलकर उसमें काले रंग की टेप लगा देते थे। इसके चलते जब भी कोई व्यक्ति पैसे निकलवाने के लिए एटीएम में आता था तो टेप लगी होने के कारण पैसे बाहर नहीं निकल पाते थे।
उपभोक्ता कुछ समय तक इंतजार करने के बाद चला जाता था, जिसके बाद आरोपित एटीएम में घुसकर टेप हटा देते थे और पैसे निकाल लेते थे। इस तरह से उपभोक्ता के खाते से पैसे निकल जाते थे, लेकिन उसे प्राप्त नहीं होते थे। इसे लेकर उपभोक्ता बैंक से शिकायत कर रहे थे।
आरोपितों की पहचान सचिन कुमार निवासी डेरा खुर्द पिसावा, जिला अलीगढ़, उत्तर प्रदेश और कैलाश निवासी गांव आसफपुर, थाना खुर्जा, जिला बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। पुलिस आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।