गुरदासपुर: चाकू से हमला कर दुकानदार से लूट, लगे 17 टांके; टांग भी तोड़ी
गुरदासपुर में एक दुकानदार रणदीप कुमार जो कारीगर को छोड़कर लौट रहा था तीन लुटेरों द्वारा चाकू से हमला करने से जख्मी हो गया। उसकी गर्दन पर 17 टांके लगे हैं और टांग भी टूट गई है। लुटेरों ने उससे पांच हजार की नकदी भी छीन ली। पुलिस को शिकायत दर्ज करा दी गई है और मामले की जांच जारी है।

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर। कारीगर को गांव अमीपुर छोड़कर लौट रहे दुकानदार पर तीन लुटेरों ने चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। डाक्टरों ने उसकी गर्दन पर 17 टांके लगाए हैं। हमले में आरोपितों ने उसकी टांग भी तोड़ डाली।
सिविल अस्पताल में उपचाराधीन रणदीप कुमार के भाई गुलशन कुमार ने बताया कि उसका भाई जौड़ा छत्तरां में दुकान चलाता है। वीरवार रात को दुकान पर काम करने वाले कारीगर को अमीपुर छोड़कर लौट रहा था।
इसी दौरान लुटेरों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन रणदीप कुमार ने मोटरसाइकिल नहीं रोका। तीनों लुटेरों ने उसका पीछा कर उसे घेर लिया और चाकू से वार किया। लुटेरे उससे पांच हजार की नकदी छीन फरार हो गए। मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।