Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेल्समैन ने पैसों के लिए रचा लूट का झूठा नाटक, जांच के बाद पुलिस ने किया अरेस्ट

    Updated: Sat, 13 Dec 2025 05:55 PM (IST)

    गुरदासपुर में एक सेल्समैन ने लूट की झूठी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस जांच में उसने कबूल किया कि पैसों की लालच में उसने खुद ही लूट का नाटक रचा था। पु ...और पढ़ें

    Hero Image

    सेल्समैन से पूछताछ करते हुए पुलिस।

    जागरण संवाददाता, अमृतसर । गुरदासपुर के थाना पुराना शाला क्षेत्र में एक कंपनी के सेल्जमैन द्वारा 1 लाख 70 हजार रुपये की लूट की झूठी कहानी गढ़ने का मामला सामने आया है। पुलिस की गहन जांच में पूरा मामला फर्जी साबित हुआ। जिसके बाद आरोपी सेल्जमैन को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के घर से पूरी रकम भी बरामद कर ली है। एसएसपी गुरदासपुर आदित्य ने बताया कि शुक्रवार को गुरदासपुर शहर के मोहल्ला नंगल कोटली निवासी अमित पुत्र केवल कृष्ण ने थाना पुराना शाला पुलिस को लूट की सूचना दी थी।

    अमित ने बताया था कि वह बिहारी लाल एंड सन्स कंपनी, गुरदासपुर में सेल्जमैन के तौर पर काम करता है। उसने दावा किया कि 12 दिसंबर को वह अपने मालिक के कहने पर मुकेरियां बस स्टैंड के पास से 1 लाख 70 हजार रुपये लेकर मोटरसाइकिल पर वापस लौट रहा था।

    बयानों पर पुलिस को हुआ शक

    आरोपी अमित ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 11.25 बजे जब वह सेम नहर पुल घल्लूघारा के पास पहुंचा तो एक बिना नंबर की काले रंग की आल्टो कार ने उसका रास्ता रोका। कार से उतरे दो युवकों ने उसके साथ मारपीट की, एक ने पीछे से पकड़ लिया।

    उसकी पैंट की जेब से 1 लाख 70 हजार रुपये, एक एमआई मोबाइल फोन और पर्स में रखे चार हजार रुपये निकाल लिए और उसे धक्का देकर फरार हो गया। जांच में पुलिस को शिकायकर्ता पर ही शक हो गया।

    सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया सच

    पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन जांच के दौरान कई तथ्यों पर संदेह हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर अमित ने कबूल कर लिया कि उसने पैसों के लालच में आकर खुद ही लूट की मनगढ़ंत कहानी बनाई थी और पुलिस को झूठी सूचना दी थी।

     पुलिस ने आरोपी के घर से 1 लाख 70 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।