Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मणिमहेश यात्रा में ऑक्सीजन की कमी से गुरदासपुर के श्रद्धालु की मौत, परिवार में पसरा मातम

    हिमाचल प्रदेश के मणिमहेश में यात्रा करते समय ऑक्सीजन की कमी के कारण गुरदासपुर के एक श्रद्धालु अनमोल (26) की मृत्यु हो गई। वह एलआईसी एजेंट और लॉ के छात्र थे। चंबा प्रशासन ने परिवार को सूचित कर दिया है और वे शव लेने के लिए रवाना हो गए हैं। भारी वर्षा के कारण यात्रा पर अस्थाई रोक लगा दी गई है।

    By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Mon, 25 Aug 2025 04:16 PM (IST)
    Hero Image
    मणिमहेश यात्रा के दौरान ऑक्सीजन की कमी से युवक की मौत हो गई है। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, गुरदासपुर। हिमाचल प्रदेश के मणिमहेश में यात्रा के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण गुरदासपुर के श्रद्धालु की मौत हो गई।

    मृतक की पहचान अनमोल (26) पुत्र प्रेम कुमार निवासी बाईपास गुरदासपुर के तौर पर हुई है। चंबा प्रशासन ने इसे लेकर मृतक के स्वजन को सूचित कर दिया है।

    गुरदासपुर निवासी अनमोल एलआईसी का एजेंट था और लॉ की पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता टेलर का काम करते हैं। जानकारी के अनुसार अनमोल की शादी तय हो चुकी थी। वहीं, परिवार डेडबाडी लेने के लिए रवाना हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भरमौर प्रशासन के अनुसार अनमोल ने सोमवार सुबह धंचो में दम तोड़ा। वहीं, पता चला है कि पिछले 24 घंटे से हो रही वर्षा के बाद यात्रा पर अस्थाई रोक लगा दी गई है और यात्रियों को सुरक्षित जगह पर रहने के लिए कहा गया है।