मणिमहेश यात्रा में ऑक्सीजन की कमी से गुरदासपुर के श्रद्धालु की मौत, परिवार में पसरा मातम
हिमाचल प्रदेश के मणिमहेश में यात्रा करते समय ऑक्सीजन की कमी के कारण गुरदासपुर के एक श्रद्धालु अनमोल (26) की मृत्यु हो गई। वह एलआईसी एजेंट और लॉ के छात्र थे। चंबा प्रशासन ने परिवार को सूचित कर दिया है और वे शव लेने के लिए रवाना हो गए हैं। भारी वर्षा के कारण यात्रा पर अस्थाई रोक लगा दी गई है।
संवाद सहयोगी, गुरदासपुर। हिमाचल प्रदेश के मणिमहेश में यात्रा के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण गुरदासपुर के श्रद्धालु की मौत हो गई।
मृतक की पहचान अनमोल (26) पुत्र प्रेम कुमार निवासी बाईपास गुरदासपुर के तौर पर हुई है। चंबा प्रशासन ने इसे लेकर मृतक के स्वजन को सूचित कर दिया है।
गुरदासपुर निवासी अनमोल एलआईसी का एजेंट था और लॉ की पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता टेलर का काम करते हैं। जानकारी के अनुसार अनमोल की शादी तय हो चुकी थी। वहीं, परिवार डेडबाडी लेने के लिए रवाना हो गया है।
भरमौर प्रशासन के अनुसार अनमोल ने सोमवार सुबह धंचो में दम तोड़ा। वहीं, पता चला है कि पिछले 24 घंटे से हो रही वर्षा के बाद यात्रा पर अस्थाई रोक लगा दी गई है और यात्रियों को सुरक्षित जगह पर रहने के लिए कहा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।