Gurdaspur News: 24 हजार एमएल अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज
गुरदासपुर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थाना कलानौर और भैणी मियां खां पुलिस ने गश्त के दौरान आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है और उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। जिला पुलिस ने दो आरोपितों को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थाना कलानौर के एएसआइ हरपाल सिंह पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान टी प्वाइंट अड्डा वडाला बांगर से आरोपित रौशन लाल निवासी अठवाल को नौ हजार एमएल अवैध शराब के साथ पकड़ा गया।
उधर, थाना भैणी मियां खां के एएसआइ तीर्थ राम पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे। टी प्वाइंट गांव नानोवाल कलां से आरोपित केहर सिंह निवासी मौचपुर को 15 हजार एमएल अवैध शराब के साथ काबू किया गया। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।