गुरदासपुर में डेयरी कर्मी पर बर्बर हमला, रस्सी से बांधकर डेरे में बनाया बंधक; पुलिस ने शुरू की तलाश
गुरदासपुर में एक व्यक्ति को मारपीट कर बंधक बनाने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित जो एक डेयरी में काम करता है ने बताया कि आरोपियों ने उसे रस्सी से रोका मारपीट की और फिर उसे अपने डेरे पर ले जाकर बंधक बना लिया।

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर। एक व्यक्ति को मारपीट कर बंधक बनाने के मामले में थाना पुरानाशाला की पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपित फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
यकूब, जो गांव जट्टूवाल का निवासी है, ने बताया कि वह एसडी कालेज गुरदासपुर के पास गिल डेयरी में काम करता है। 16 अगस्त को सुबह साढ़े चार बजे, जब वह अपने मोटरसाइकिल पर काम पर जा रहा था, तो आरोपितों ने उसे रोक लिया।
उन्होंने सड़क पर रस्सी लगाकर उसे रोकने के बाद उसके साथ मारपीट की और उसे अपने डेरे पर ले जाकर तीन-चार घंटे तक बांधकर रखा। जांच अधिकारी एएसआई मनजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपित बिट्टू, रोशन और काला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।