गुरदासपुर में पिस्तौल दिखाकर लूट करने वाले तीन बदमाश किया गिरफ्तार, रात को देते थे वारदात को अंजा
कादियां में पुलिस ने पिस्तौल और दातर की नोंक पर लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी बटाला के निर्देश पर थाना सेखवां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा। 15 मार्च को वडाला कलां निवासी से लूटपाट हुई थी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

संवाद सहयोगी, कादियां। पुलिस ने पिस्तौल और दातर की नोंक पर लूटपाट करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए थाना सेखवां के एसएचओ हरजिंदर सिंह और पुलिस चौकी वडाला ग्रंथियां के प्रभारी एएसआई परमिंदर सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि एसएसपी बटाला सुहैल कासिम मीर के दिशा-निर्देशों पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए विधि अभियान के तहत सेखवां पुलिस ने पिस्तौल और दातर की नोंक पर रात के समय लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि 15 मार्च को थाना सेखवां में मामला दर्ज हुआ था, जिसमें वडाला कलां निवासी जोबनप्रीत सिंह अपने नाना का शव लेकर अपनी मामी गुरमीत कौर के पीछे मोटरसाइकिल पर आ रहा था। मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात युवकों ने दातर व पिस्तौल दिखाकर उससे नकदी व मोबाइल फोन लूट लिया। इस बीच, उसकी चाची के रिश्तेदार भाग गए।
एएसआई परमिंदर सिंह चौकी इंचार्ज वडाला ग्रंथियां ने आगे बताया कि मामले की जांच के दौरान लूट की वारदात को अंजाम देने वालों में सरदार मसीह उर्फ दारा पुत्र प्रेम मसीह निवासी हसनपुरा, रोहित मसीह पुत्र राजा मसीह निवासी गांव शामपुरा और आकाश सिंह पुत्र बीर सिंह निवासी अहमदाबाद को गिरफ्तार किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।