पंजाब के गुरदासपुर में दर्दनाक हादसा, सड़क किनारे खड़े ट्रक में कार ने मारी टक्कर, एक की मौत
गुरदासपुर के गांव मंगल हुसैन के पास एक तेज़ रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी जिससे कार सवार एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी। कार में नशे से संबंधित सामग्री मिली है जिससे संदेह है कि युवकों ने नशा किया हुआ था।
संवाद सहयोगी, गुरदासपुर। गुरदासपुर के गांव मंगल हुसैन के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जख्मी को सिविल अस्पताल गुरदासपुर में ले जाया गया।
उधर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव व वाहन को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरु कर दी गई है। बताया जा रहा है कि कार में एक पंजाब पुलिस की वर्दी पड़ी हुई थी। जिस पर सरबजीत सिंह लिखा हुआ था। जबकि युवकों ने नशा किया हुआ था। गाड़ी में नशे से संबंधित सामग्री भी मिली है।
ट्रक चालक गुरनाम सिंह निवासी गांव चंदू वडाला ने बताया कि उसने गांव मंगल हुसैन के पास सड़क किनारे अपना ट्रक खड़ा किया हुआ था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार से आ रही कार ने गलत साइड से आकर उनके ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दो युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गए।
सूचना मिलने पर एसएसएफ की टीम और संबंधित थाने के पुलिस मुलाजिम मौके पर पहुंची। गंभीर रुप से घायल हुए युवकों को सिविल अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर एक नौजवान को डाक्टरों ने मृत करार दे दिया। ट्रक चालक ने बताया कि पहले भी यह कार चालक एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर आए थे। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।