Gurdaspur Crime: स्कूटी सवार महिला को धक्का देकर गिराया, लुटेरो ने उतारे गहने, जेब से 20 हजार नकदी लेकर फरार
मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरों ने एक महिला की स्कूटी को धक्का दे दिया जिससे वह सड़क पर जा गिरी। आरोपितों ने उसके हाथ में पहनी सोने की अंगूठियां और कानों से सोने की बालियां उतार लीं साथ ही उसकी पैंट की जेब से 20 हजार रुपए लेकर फरार हो गए।

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर: बावा पेलेस से थोड़ी आगे शैलर के पास मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरे स्कूटी सवार महिला के गहने और नकदी छीन कर ले गए। थाना तिब्बड़ पुलिस ने दो अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
महिला को धक्का देकर गिराया
सत्या देवी पत्नी अमृतपाल सिंह निवासी कोट भल्ला थाना पुराना शाला ने बताया कि वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर गुरदासपुर से घर लौट रही थी। जब वह बावा पेलेस से थोड़ा आगे शैलर के पास पहुंची तो पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक उसकी स्कूटी के पास आ गए। पीछे बैठे युवक ने उसकी स्कूटी को धक्का दे दिया, जिससे वह सड़क पर जा गिरी।
जेब से निकाले 20 हजार रुपए
आरोपितों ने उसके हाथ में पहनी चार ग्राम सोने की अंगूठियां और कानों से तीन ग्राम सोने की बालियां उतार लीं। यही नहीं आरोपितों ने उसकी पैंट की जेब में पड़े 20 हजार रुपए भी निकाल लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ बलविंदर सिंह ने बताया कि अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी पहचान का प्रयास शुरू कर दिया गया है।
चक्की से सरसों की बोरी चुराकर भागा, गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, गुरदासपुर: थाना बहरामपुर की पुलिस ने आटा चक्की से सरसों से भरी बोरी चुरा कर भागने के आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रवीण कुमार निवासी झबकरा ने बताया कि वह गांव में ही आटा चक्की चलाता है। वह अपने खेतों की तरफ गया तो आरोपित गगनदीप सिंह निवासी उदोवाली खुर्द, थाना कोटली सूरत मल्ली ने सरसों से भरी बोरी (39 किलो) चोरी कर मोटरसाइकिल पर रख ली। आरोपित को मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।