Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत में सबसे खूबसूरत स्कूल पंजाब में...', विधायक रंधावा ने कहा- मान सरकार ने सरकारी स्कूलों की बदल दी दिशा

    Updated: Wed, 28 May 2025 03:46 PM (IST)

    पंजाब सरकार ने शिक्षा क्रांति के तहत सरकारी स्कूलों की दशा सुधार दी है। विधायक गुरदीप सिंह रंधावा ने डेरा बाबा नानक में विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए कहा कि शिक्षा क्षेत्र को प्राथमिकता दी जा रही है जिससे सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है और स्कूल सुंदर बन गए हैं। शिक्षा क्रांति राज्य को शिक्षा में आगे बढ़ा रही है।

    Hero Image
    पंजाब शिक्षा क्रांति के तहत राज्य के स्कूल देशभर से ज्यादा खूबसूरत बने: विधायक रंधावा

    संवाद सहयोगी, डेरा बाबा नानक। पंजाब सरकार ने शिक्षा क्रांति के तहत सरकारी स्कूलों की दशा और दिशा बदल दी है और सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे के विकास के मामले में राज्य के स्कूल पूरे देश में सबसे खूबसूरत बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बात डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र के विधायक गुरदीप सिंह रंधावा ने आज हलके के सरकारी प्राइमरी स्कूल जोगोवाल बेदियां, सरकारी प्राइमरी स्कूल पनवां और सरकारी प्राइमरी स्कूल कोट मियां साहिब में शिक्षा क्रांति के तहत विकास कार्यों का उद्घाटन करने के अवसर पर कही।

    विधायक रंधावा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा लोगों से किए गए वादों में शिक्षा क्षेत्र को प्राथमिकता के आधार पर आदर्श बनाना शामिल था, जिसे पूरा करने के लिए सरकार ने दिन-रात मेहनत की और आज वह मेहनत रंग लाई है। स्कूलों में सभी कमियों को पूरा करके स्कूलों को आदर्श बनाया जा रहा है।

    रंधावा ने कहा कि एक समय था जब आम लोग अपने बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाना पसंद करते थे, लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए ऐतिहासिक प्रयासों के कारण आज सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्रांति राज्य को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।