Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी क्लास में एडमिशन के लिए अब 27 तक करें अप्लाई, 13 दिसंबर को होगा टेस्ट

    गुरदासपुर के जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी किए गए हैं। परीक्षा 13 दिसंबर को होगी जिसके लिए 27 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने के लिए कुछ पात्रता मानदंड हैं जैसे जन्मतिथि और शिक्षा। उम्मीदवार को ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

    By Suprabha Saxena Edited By: Suprabha Saxena Updated: Thu, 21 Aug 2025 04:57 PM (IST)
    Hero Image
    जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी क्लास के लिए आवेदन शुरू

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय में हर साल हजारों छात्रों को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिला दिया जाता है। जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट आनलाइन आवेदन फार्म गत दिनों जारी किए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवोदय कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा देश में सभी जवाहर नवोदय विद्यालयों के लिए दो चरण में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए उम्मीदवार अब 27 अगस्त तक आनलाइन फार्म भर सकते हैं।

    परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर को किया जाएगा। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवार को केवल एक ही प्रयास दिया जाता है। उम्मीदवार आनलाइन फार्म जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 की दाखिला वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं।

    यह रहेगी पात्रता

    छठी कक्षा के लिए फार्म भरने के इच्छुक उम्मीदवारों की जन्मतिथि 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार ने अकादमिक साल 2023-24 और 2024-25 में किसी भी सरकारी या सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल से तीसरी और चौथी कक्षा की परीक्षा पास की होनी चाहिए।

    वह किसी भी सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में पांचवीं में पढ़ रहा होना चाहिए। परीक्षा के लिए फार्म आधिकारिक वेबसाइट से फ्री डाउनलोड कर भरा जा सकता है।

    ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

    जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 के आनलाइन फार्म भरने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को जवाहर नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब यहां होम पेज पर ही कैंडिडेट कार्नर के नीचे क्लिक हियर टू क्लास सिक्स रजिस्ट्रेशन के आप्शन पर क्लिक करें। यहां कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन पेज खुल जाएगा।

    अब स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म दिखेगा, जिसमें मांगी गई सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरनी हैं। आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरने के बाद इसे सबमिट कर दें। आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। यहीं पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करने का एक विकल्प दिया जाएगा, जहां से इसे डाउनलोड किया जा सकता है।

    आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की स्कैन की गई पासपोर्ट आकार की तस्वीर, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी श्रेणी प्रमाण पत्र, ग्रामीण क्षेत्र प्रमाण पत्र, पांचवीं कक्षा की अंतिम परीक्षा में उपस्थित होने का प्रमाण पत्र आदि आवश्यक रहेगा।