Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरदासपुर में पुलिस की कार्रवाई, अवैध शराब के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 02:56 PM (IST)

    गुरदासपुर पुलिस ने 62 हजार एमएल अवैध शराब बरामद करके चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना धारीवाल काहनूवान कलानौर और दीनानगर में अलग-अलग कार्रवाई करते हुए बलविंदर कुमार जरनैल सिंह तस्वीर सिंह और सलिंदर को गिरफ्तार किया गया। इन सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    गुरदासपुर में अवैध शराब के साथ चार लोग गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। जिला पुलिस ने 62 हजार एमएल अवैध शराब के साथ चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। थाना धारीवाल के एएसआइ हरभजन चंद पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान आरोपित बलविंदर कुमार निवासी डडवां केन पकड़े आता दिखाई दिया। केन चेक करने पर 15 हजार एमएल अवैध शराब बरामद हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना काहनूवान के एएसआइ बलविंदर सिंह व एक्साइज इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता ने गश्त के दौरान आरोपित जरनैल सिंह निवासी काला बाला को श्मशानघाट के पास से काबू किया। उससे बरामद केन चेक करने पर 7500 एमएल अवैध शराब मिली। वहीं, थाना कलानौर के एएसआइ कश्मीर सिंह पुलिस पार्टी के साथ पुली नड़ांवाली के पास मौजूद थे।

    इस दौरान आरोपित तस्वीर सिंह निवासी नड़ांवाली को काबू कर 6750 एमएल अवैध शराब पकड़ी गई। वहीं थाना दीनानगर के एएसआई रूपिंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ कोहलियां मोड़ पर मौजूद थे।

    इस दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर सलिंदर निवासी बरियार को स्कूटरी सहित काबू किया गया। स्कूटरी पर रखा केन चेक करने पर 31500 एमएल अवैध शराब बरामद हुई। चारों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।