Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरदासपुर में फिरौती की कोशिश के बाद फायरिंग से दहशत, बदमाशों ने घर के बाहर चलाईं गोलियां

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 03:31 PM (IST)

    गुरदासपुर के पुराना बलड़वाल गांव में एक घर के बाहर गोलीबारी की घटना हुई जिससे इलाके में दहशत फैल गई। परिवार ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है लेकिन पुलिस को जानकारी देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

    Hero Image
    गांव पुराना बलड़वाल में एक घर के बाहर चली गोलियां, जानी-माली नुकसान से बचाव (बचाव )

    संवाद सूत्र, काहनूवान। थाना घुमाण के अधीन आते गांव पुराना बलड़वाल में सोमवार की रात को एक घर के बाहर गोलियां चलने का मामला सामने आया है।

    हालांकि इस घटना में कोई भी जानी-माली नुक्सान नहीं हुआ है, मगर इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि परिवार को 50 लाख रुपए की रंगदारी को लेकर अज्ञात लोग परेशान कर रहे थे। हालांकि परिवार इस घटना को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। उधर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी देते हुए एसएचओ घुमाण गगनदीप सिंह ने बताया कि सुखदेव सिंह पुत्र महिंदर सिंह निवासी पुराना बलड़वाल ने 12 सितंबर को अज्ञात लोगों द्वारा मांगी जा रही 50 लाख रुपए रंगदारी की शिकायत दर्ज करवाई थी।

    जिसकी शिकायत के आधार पर अज्ञात पर दर्ज किया गया था। रात के समय जो गोलियां चली है, उस संबंधी अलग अलग टीमें बनाई गई। इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा राह है।

    आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संबंधी जब पीड़ित परिवार से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर दिया। गौरतलब है कि सुखदेव सिंह के दोनों बेटे विदेश में रोजी रोटी कमाने के लिए गए हुए हैं।