Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरदासपुर: 25 लाख की रंगदारी नहीं देने पर पूर्व सैनिक के घर पर फायरिंग, पांच दिनों से आ रहे थे फोन

    श्रीहरगोबिंदपुर साहिब के पास घुमाण में एक घर पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाईं जिससे इलाके में दहशत फैल गई। सेना से रिटायर गुरचरण सिंह ने बताया कि उन्हें 25 लाख रुपये की रंगदारी के लिए धमकी भरे कॉल आ रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

    By Sunil Kumar Edited By: Sushil Kumar Updated: Sun, 17 Aug 2025 11:34 PM (IST)
    Hero Image
    25 लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर पूर्व सैनिक के घर पर चलाई गोलियां- फोटो जागरण

    संवाद सूत्र, श्रीहरगोबिंदपुर साहिब। ऐतिहासिक कस्बा घुमाण में स्थित न्यू माडल टाउन कालोनी के एक घर पर शनिवार की रात अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चला दीं। गोलियां घर के गेट को भेंदते हुए आगे दीवार में जा लगी। इस दौरान घर का मालिक बाल-बाल बच गया। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना घुमाण की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच आरंभ कर दी है।  सेना से रिटायर्ड गुरचरण सिंह ने बताया कि उनके बच्चे विदेश में रहते हैं। नौ अगस्त को उन्हें किसी विदेशी नंबर से अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। यह फोन उन्हें लगातार पांच दिनों से आ रहे।

    उन्होंने बताया कि शनिवार की रात करीब नौ बजे वे अपने घर का मेन गेट बंद रहे थे कि अचानक से अज्ञात लोगों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोलियां उनके बाजू से होकर आगे गुजर गईं। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि रंगदारी के लिए काल संबंधी उन्होंने पहले ही पुलिस को सूचित कर दिया था।

    गोली की वारदात के बाद फिर से धमकी भरे फोन आ रहे हैं। उधर, जानकारी मिलने के बाद डीएसपी श्रीहरगोबिंदपुर हरीश बहल और थाना घुमाण के एसएचओ गगनदीप सिंह पुलिस पार्टी सहित घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसको खंगाला जा रहा है। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।