गुरदासपुर में रंगदारी देने से मना करने पर SAD नेता के घर पर फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल
डेरा बाबा नानक के गांव वैरोके में अकाली दल के नेता हरसिमरत सिंह बाजवा के घर पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की। हरसिमरत सिंह से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी जा रही थी और धमकी दी जा रही थी। पुलिस ने मौके से छह रौंद बरामद किए हैं और सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, डेरा बाबा नानक। थाना डेरा बाबा नानक के अधीन आते गांव वैरोके में अकाली दल पार्टी के यूथ नेता हरसिमरत सिंह बाजवा के घर पर रविवार की रात को दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग की। हालांकि घटना के दौरान कोई जानी माली नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से व्हाट्सएप कॉल कर अकाली दल के नेता हरसिमरत सिंह से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी जा रही थी। उधर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके पर छह रौंद बरामद करके अगली कार्रवाई आरंभ कर दी है।
जानकारी देते हुए अकाली नेता हरसिमरत सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से उन्हें निशान सिंह नामक व्यक्ति द्वारा व्हट्सएप कॉल करके 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी जा रही थी।
जबकि रंगदारी न देने की सूरत में जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी। हालांकि उसने पैसे देने से साफ मना कर दिया। जिसकी शिकायत उसने पुलिस को भी दी हुई है। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट से उसने सिक्योरिटी भी ली हुई है।
सुरक्षा कर्मचारी ने भी किए दो फायर
उसने बताया कि रविवार रात को वह अपने परिवार सहित घर पर थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने उनके घर पर अंधाधुंध फयरिंग कर दी। जिसके जवाब में हमलावरों पर उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मचारी ने भी दो फायर किए।
जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। इस घटना से कोई जानी माली नुक्सान नहीं हुआ है। हालांकि हमलावरों की यह हरकत लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उन्होंने मांग किया कि पंजाब पुलिस उसकी और उसके परिवार की सुरक्षा करें।
अकाली दल के घर पर फायरिंग
घटना स्थल पर पहुंचे जांच अधिकारी कैलाश चंद्र ने कहा कि सूचना मिली थी कि उक्त अकाली नेता के घर पर फायरिंग हुई है। फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे।
पीड़ित से घटना संबंधी जानकारी हासिल की गई है। इसमें एक सीसीटीवी सामने आई है, जिसमें हमलावरों ने घर पर फायरिंग की है। मौके से छह खोल बरामद किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।