Updated: Thu, 04 Sep 2025 04:26 PM (IST)
गुरदासपुर के गांव बलगण में बाढ़ से फसल बर्बाद होने पर किसान संदीप सिंह को सदमा लगा जिससे उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक ने ठेके पर जमीन लेकर धान की फसल बोई थी। फसल खराब होने का सदमा वह झेल नहीं पाया। परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई गई है।
जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। गांव बलगण में वीरवार को बाढ़ के पानी से बर्बाद हुई फसल को देखकर किसान सदमे में चला गया।
इस दौरान हार्ट अटैक होने के कारण उसकी मौत हो गई। ज्ञात रहे कि बीते दिनों आई बाढ़ में गांव बलगण भी चपेट में आ गया था। सप्ताह बीतने के बाद भी खेतों से पानी नहीं निकल पाया है।
मृतक संदीप सिंह (35) ने ठेके पर अढ़ाई किले जमीन और अपनी एक किले जमीन में धान की फसल बो रखी थी। उसने 50 हजार रुपये प्रति किला के हिसाब से जमीन ठेके पर ले रखी थी, लेकिन बाढ़ के पानी के कारण फसल खराब होने का सदमा वह झेल नहीं पाया और उसकी हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
संदीप सिंह की पत्नी जिंदर कौर ने बताया कि उसके पति खेतों की स्थिति देखने के लिए गए थे। वहां पर खेतों में भरा पानी देखकर उसकी तबीयत बिगड़ गई।
हार्ट अटैक होने के कारण उसकी वहीं मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उसकी दो बेटियां हैं। पति खेती के अलावा दिहाड़ी लगाकर परिवार को पाल रहे थे।
उसके ससुर काफी बुजुर्ग हैं, जिसके चलते घर में कमाने वाला कोई नहीं बचा है। उन्होंने जिला प्रशासन से सहायता की अपील की है।
वहीं गांव के लोगों ने बताया कि संदीप सिंह की मौत की घटना बेहद दुखद है। उसके खेतों में बहुत ज्यादा पानी भरा हुआ था, जिसके चलते फसल बर्बाद हो गई थी। वह खेतों की तरफ चक्कर लगाने गया था, जहां उसे हार्ट अटैक हो गया।
उन्होंने इसकी सूचना परिवार को दी। उन्होंने बताया कि परिवार की आर्थिक हालत बेहद खराब है। मृतक के पिता हरबंस सिंह भी काफी बुजुर्ग हैं।
परिवार के पास कमाने वाला कोई नहीं बचा है। गांव के लोगों ने जिला प्रशासन से परिवार की आर्थिक सहायता करने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।