Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurdaspur Lok Sabha Election Result 2024: 'मजाक करने वाली नहीं, काम करने वाली सरकार चाहिए...', जीत के बाद बोले सुखजिंदर रंधावा

    Punjab Lok Sabha Election Result 2024 पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के सुखजिंदर रंधावा ने जीत हासिल की है। जीत के बाद सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि उनकी जीत में कार्यकर्ताओं सेंटर लीडरशिप और स्थानीय नेताओं का योगदान है। गुरदासपुर के लोगों ने उन्हें जो जीत का सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में अमन शांति पसंद लोग रहते हैं।

    By Sunil Kumar Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 04 Jun 2024 10:42 PM (IST)
    Hero Image
    'मजाक करने वाली नहीं, काम करने वाली सरकार चाहिए...', जीत के बाद बोले सुखजिंदर रंधावा

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। कांग्रेस प्रत्याशी सुखजिंदर रंधावा ने अपने विरोधियों को पछाड़ते हुए बड़ी लीड से जीत हासिल की। उनकी जीत की सूचना मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। ढोल नगाड़ों और फूलों के हार से विजेता रहे रंधावा को सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में लोग अमन शांति करते हैं पसंद

    जीत के बाद सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि उनकी जीत में कार्यकर्ताओं, सेंटर लीडरशिप और स्थानीय नेताओं का योगदान है। गुरदासपुर के लोगों ने उन्हें जो जीत का सम्मान दिया है, उसे वे जीवन भर नहीं भूलेंगे।  उन्होंने कहा कि वे लोगों की समस्याओं को संसद में उठाएंगे और उनका हल करवाने का प्रयास करेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पंजाब में अमन शांति पसंद लोग रहते हैं।

    काम करने वाी सरकार चाहिए: रंधावा

    एजेंसियों को चाहिए कि पंजाब की अमन-शांति को भंग होने से बचाने के लिए ध्यान रखें। गैंगस्टरों पर अंकुश लगाने की जरूरत है। कानून व्यवस्था को मेनटेन करना होगा। लोगों को मजाक करने वाली नहीं, बल्कि काम करने वाली सरकार चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा देश विरोधी फैसले लिए जाने के चलते लोगों ने उनके विरुद्ध मतदान किया।

    उन्होंने अकाली दल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अकाली दल अपना वजूद गंवा चुका है। अकाली दल को खत्म करने का श्रेय बिक्रम मजीठिया को जाता है। अंग्रेजों के समय बादल परिवार ने जो सिखों के साथ किया था, उसने आज बता दिया कि वह पंथ और पंजाब विरोधी है।