Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurdaspur: बढ़ रही गुंडागर्दी, भाजपा नेता के घर पर हमला; धमकियां देते हुए बदमाश फरार

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Sun, 03 Dec 2023 03:17 PM (IST)

    शनिवार की रात को हनुमान चौक में पड़ते बेरियां मोहल्ले में गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। तेजधार और दस्ती हथियारों से लैस होकर आए सात अज्ञात युवकों ने भाजपा के प्रसिद्ध नेता व पूर्व काउंसलर जतिंदर परदेसी के घर पर हमला कर दिया। जबकि धमकियां देते हुए हमलावर फरार हो गए। हालांकि हमलावरों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

    Hero Image
    भाजपा नेता के घर पर हमला; धमकियां देते हुए बदमाश फरार

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। शनिवार की रात को हनुमान चौक में पड़ते बेरियां मोहल्ले में गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने  को मिला। तेजधार और दस्ती हथियारों से लैस होकर आए सात अज्ञात युवकों ने भाजपा के प्रसिद्ध नेता व पूर्व काउंसलर जतिंदर परदेसी के घर पर हमला कर दिया। जबकि धमकियां देते हुए हमलावर फरार हो गए। हालांकि हमलावरों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उधर सूचना मिलते ही थाना सिटी की पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है। इस घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमला कर फरार हुए हमलावर

    घटना संबंधी जानकारी देते हुए भाजपा नेता जतिंदर परदेसी ने बताया कि शनिवार की रात करीब सवा आठ बजे वह घर वापिस आए थे। जैसे ही अपने कमरे में बैठे तो बाहर से जोरदार से आवाजें आने लगी। वह कमरे से निकाल कर बाहर आए तो देखा के घर में लगे मोटरसाइकिल का अगला शीशा टूटा हुआ था। जब तक वह उठकर बाहर आते हमलावर शोर मचाते हुए अपने-अपने मोटरसाइकिलों पर सवार होकर फरार हो चुके थे। 

    टांगों के ऑपरेशन के कारण बाहर नहीं जाते नेता 

    उन्होंने बताया कि वह चार-पांच महीने से टांगों के ऑपरेशन के कारण ज्यादातर बाहर नहीं जाते है। राजनीति में सरगर्म होने के चलते उनके दुश्मन हो सकते है, लेकिन घर आकर सरेआम हमला करना बेहद ही निंदनीय घटना है। ऐसी घटना होना गुंडे और अपराधी किस्म के लोगों को कानून की कोई परवाह नहीं है। सीसीटीवी कैमरे देखने पर पता चला कि हमलावरों की संख्या सात थी और वह तेजधार व रिवायती हथियारों से लैस थे। चार मोटरसाइकिलों में सिर्फ एक ही नंबर प्लेट ही नजर आ रही थी। सभी हमलावरों ने मुंह कपड़े से लपेटे हुए थे। उन्होंने मांग की कि इनकी पहचान कर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

    जल्द पहचान कर की जाएगी कार्रवाई

    उधर मौके पर पहुंचे थाना सिटी के पुलिस अधिकारी ने कहा कि भाजपा नेता की शिकायत मिल चुकी है।  जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।