Gurdaspur Fraud Cases: स्टडी वीजा पर कनाडा भेजने के नाम पर 22 लाख रुपये की ठगी, आरोपित गिरफ्तार
Gurdaspur Fraud Cases पंजाब के गुरदासपुर में स्टडी वीजा पर कनाडा भेजने के नाम पर 22 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। थाना सिटी पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर: ट्रैवल एजेंट ने स्टडी वीजा पर कनाडा भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी मार ली। थाना सिटी पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। हरमीत सिंह पुत्र रणधीर सिंह निवासी सिधवां जमीतां ने बताया कि आरोपित नरिंदर पाल सिंह काहनूवान रोड, बटाला में इमिग्रेशन का काम करता है। आरोपित ने उसके बेटे राजकमल सिद्धू को स्टडी वीजा पर कनाडा भेजने का झांसा दिया। इसकी एवज में उससे 25 लाख रुपए मांगे गए।
बाद में सौदा 23 लाख रुपए में तय हो गया। आरोपित ने किश्तों में उससे 22 लाख 73 हजार रुपए ले लिए। पैसे लेने के बाद भी आरोपित ने उसे बेटे को न तो विदेश भेजा और न ही पैसे ही लौटाए। बाद में आरोपित ने पैसे लौटाने को लेकर इकरारनामा कर चार लाख रुपए का चेक दे दिया। खाते में पैसे न होने के कारण चेक बाउंस हो गया।
पैसे मांगने पर वह टालमटोल करता रहा। उसने एजेंट को देने के लिए पैसा बैंक से लोन लेकर एकत्र किया था, जिसका वह लगातार ब्याज चुका रहा है। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ अमरीक सिंह ने बताया कि आरोपित को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
विदेश में रहता रिश्तेदार बन कर मारी दो लाख रुपए की ठगी
जागरण संवाददाता, गुरदासपुर: विदेश में रहते रिश्तेदार बन कर ठगी मारने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब नौसरबाज ने काहनूवान निवासी बुजुर्ग को ठगी का शिकार बना लिया। थाना काहनूवान पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जागीर सिंह पुत्र शर्म सिंह निवासी काहनूवान ने बताया कि उसे किसी का फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को उनका विदेश में रहता रिश्तेदार बताया।
उसने कहा कि उसे पैसों की बहुत जरूरत है। उसके झांसे में आकर उन्होंने आरोपित के खाते में दो लाख रुपए आनलाइन ट्रांसफर कर दिए। बाद में उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ मनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस उच्चाधिकारियों की जांच के आधार पर आरोपित सूरज पासवान निवासी एस-4, वल्लभ नगर, भोपाल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है।
प्लाट बेचने के नाम पर 1.90 लाख रुपए की धोखाधड़ी, चार के खिलाफ केस
जागरण संवाददाता, गुरदासपुर: थाना सिटी पुलिस ने प्लाट बेचने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। सुरिंदर चौहान पुत्र बाउ राम निवासी इंप्रूवमेंट ट्रस्ट कालोनी ने बताया कि आरोपितों ने जीटी रोड सिंबल चौक बटाला में 16 मरले का प्लाट बेचने का झांसा दिया। उन्होंने प्लाट की नगर निगम से एनओसी और मालकी सर्टिफिकेट लिए बिना ही किसी और का कब्जा दिखा कर उससे 2.50 लाख रुपए ले लिए।
पुलिस आरोपितों की तलाश में कर रही छापेमारी
जब उसे धोखाधड़ी के बारे में पता चला तो उसने अपने पैसे वापस मांगे। इस पर आरोपितों ने उसे 60 हजार रुपए लौटा दिए, लेकिन बाकी के पैसे नहीं दिए। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ जगजीत सिंह ने बताया कि आरोपित राज कौर निवासी शास्त्री नगर, झारखंड, मंगल सिंह, सरबजीत कौर निवासी हरि दरबार कालोनी गुरदासपुर और कमलदीप सिंह उर्फ लाडी निवासी बाबा बंदा सिंह बहादुर कालोनी गुरदासपुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।