बाढ़ की तबाही में डूबे गुरदासपुर पहुंची केंद्रीय टीम, नुकसान का जायजा लेकर जल्द सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट
केंद्र सरकार की टीम ने गुरदासपुर जिले के रावी नदी से सटे बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया ताकि नुकसान का आकलन किया जा सके। टीम ने धर्मकोट रंधावा गांव और श्री करतारपुर साहिब कारिडोर का भी दौरा किया। अधिकारियों ने गुरदासपुर जिला प्रशासन से बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी ली और प्रभावित लोगों से मुलाकात की। टीम केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

जागरण टीम, गुरदासपुर/डेरा बाबा नानक। केंद्र सरकार की टीम ने वीरवार को गुरदासपुर जिले में रावी दरिया से सटे इलाकों में बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया।
तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम में राजेश गुप्ता, टीएल (डीएम) गृह मंत्रालय, कंदर्प वी. फतेल, डीएस, व्यय, वित्त मंत्रालय और राकेश कुमार, आरओ, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय शामिल थे।
केंद्र सरकार की टीम ने सबसे पहले डेरा बाबा नानक के पास बाढ़ प्रभावित गांव धर्मकोट रंधावा का दौरा किया।
इस अवसर पर उन्होंने गुरदासपुर जिला प्रशासन के अधिकारियों से बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी ली और बाढ़ प्रभावित लोगों से भी मुलाकात की।
इसके बाद, टीम ने बाढ़ के कारण श्री करतारपुर साहिब कारिडोर को हुए नुकसान का भी आकलन किया। वहीं टीम ने गुरदासपुर, कलानौर और बहरामपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का भी दौरा किया।
केंद्रीय टीम के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने वीरवार को गुरदासपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर नुकसान का आकलन किया है। अधिकारियों ने कहा कि वे बाढ़ से हुए नुकसान के संबंध में अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेंगे।
इस अवसर पर, केंद्रीय टीम के साथ जालंधर संभाग के आयुक्त अरुण सेखड़ी, एडीसी डा. हरजिंदर सिंह बेदी, एसडीएम डेरा बाबा नानक डा. आदित्य शर्मा, एसडीएम फतेहगढ़ चूड़ियां गुरमंदर सिंह आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।