Punjab Flood: रावी नदी में फिर बढ़ा जलस्तर, गुरदासपुर के कई गांवों में बाढ़ का खतरा
गुरदासपुर जिले में रावी नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मकौड़ा पत्तन के पास के गांवों में पानी फिर से बढ़ने लगा है जिससे चक्क राम सहाय टांडा जैनपुर ठट्ठी और काहना जैसे गांवों में मुश्किलें बढ़ गई हैं। मकौड़ा पत्तन से किश्ती सेवा बंद होने से सात गांवों का संपर्क जिले से कट गया है।

जागरण टीम, कलानौर/बहरामपुर (गुरदासपुर)। जिले में बाढ़ की मार झेल रहे रावी दरिया के पास स्थित गांवों की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को मकौड़ा पत्तन के पास स्थित गांवों में पानी फिर से बढ़ना शुरू हो गया है।
गांव चक्क राम सहाय, टांडा, जैनपुर, ठट्ठी, काहना आदि में पानी बढ़ गया है। हालांकि पानी तेजी से नहीं बढ़ रहा, लेकिन फिर भी लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। वहीं मकौड़ा पत्तन से किश्ती की सुविधा फिर से बंद कर दी गई है, जिसके चलते दरिया पार बसे सात गांवों का संपर्क एक बार फिर जिले से कट गया है।
बता दें कि भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बार्डर के साथ बहते रावी दरिया का जलस्तर बढ़ने से धुस्सी बांध पर कई जगह दरार आ गई थी। वहीं बुधवार कोरावी में फिर से डेढ़ लाख क्यूसिक पानी छोड़ा गया है, जिससे पहले से टूटे तटबंद के साथ लगते गांवों में सहम का माहौल पैदा हो गया है।
ड्रेनेज विभाग के एक्सईएन दिलप्रीत सिंह ने बताया कि रावी दरिया में डेढ़ लाख क्यूसिक पानी छोड़ा गया है। इसके चलते दरिया के पास स्थित इलाके के लोगों को सचेत रहना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।