Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gurdaspur: तिब्बड़ी छावनी के पास धमाके से मचा हड़कंप, दुकान के शीशे टूटे- तलाशी अभियान जारी

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Wed, 17 May 2023 12:18 AM (IST)

    छावनी के मुख्य गेट के ठीक सामने दुकान चलाने वाले तरसेम चंद ने बताया कि इस जोरदार धमाके से उनकी दुकान के शीशे तक टूट गए। धमाके की सूचना मिलते ही गुरदासपुर जिले के सभी डीएसपी और एसएचओ को तुरंत मौके पर पहुंचने को कहा गया।

    Hero Image
    Gurdaspur: तिब्बड़ी छावनी के पास धमाके से मचा हड़कंप, दुकान के शीशे टूटे- तलाशी अभियान जारी

    गुरदासपुर, जागरण संवाददाता। मंगलवार दोपहर तिब्बड़ी छावनी के पास हवा में तेज धमाके की आवाज के बाद गुरदासपुर पुलिस हाई अलर्ट पर चली गई है। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि यह 7-8 किमी दूर तक सुनाई दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते छावनी के 10 किलोमीटर के दायरे में पूरे की इलाके की घेराबंदी कर दी। मिलिट्री स्टेशन के पास रहने वाले स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्होंने पिछले एक दशक में इतनी तेज आवाज नहीं सुनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छावनी के मुख्य गेट के ठीक सामने दुकान चलाने वाले तरसेम चंद ने बताया कि इस जोरदार धमाके से उनकी दुकान के शीशे तक टूट गए। धमाके की सूचना मिलते ही गुरदासपुर जिले के सभी डीएसपी और एसएचओ को तुरंत मौके पर पहुंचने को कहा गया। पुलिस के साथ डॉग स्क्वॉड भी तैनात किया गया। गौरतलब है कि पुलिस तुरंत हरकत में आई और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया। उधर, धमाके को लेकर शहर में अफवाहों का दौर गरम हो गया।

    तलाशी अभियान का नेतृत्व कर रहे एसएसपी दयामा हरीश कुमार ओम प्रकाश ने कहा कि ऐसा लगता है कि धमाके की आवाज लड़ाकू विमान के कारण आई हो। हालांकि जांच अभी भी चल रही है, ऐसा लगता है कि यह एक सुपरसोनिक बूम था। उन्होंने कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। देर रात तक तलाशी अभियान जारी है और अभियान खत्म होने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है।

    यहां यह उल्लेखनीय है कि सुपरसोनिक बूम समय की तरंगों से जुड़ी ध्वनि होती है। जब कोई वस्तु, या लड़ाकू जेट, प्रकाश की गति से तेज गति से हवा में यात्रा करता है, तो इस तरह की ध्वनि ऊर्जा उत्पन्न होती है, जो धमाके की तरह लगती है।

    गुरदासपुर के निवासियों का कहना है कि उन्होंने पिछले कई सालों में इतनी तेज आवाज कभी नहीं सुनी थी. धमाके की आवाज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि होशियारपुर जिले के टांडा और दसूहा के लोगों ने भी इसे सुना।