Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurdaspur Crime News: घर के ताले तोड़ नकदी और गहने चोरी, पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ किया केस दर्ज

    Gurdaspur Crime News नेहा शर्मा पत्नी कर्ण चौधरी निवासी सेक्रेटरी मोहल्ला ने बताया कि वह घर को ताले लगाकर अमामवाड़ा चौक में अपने मायके घर चली गई थी। रात करीब 8 बजे लौटने पर उसने देखा कि घर के गेट का ताला टूटा पड़ा था।

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Thu, 16 Feb 2023 10:24 AM (IST)
    Hero Image
    घर के ताले तोड़ नकदी और गहने चुरा ले गए।

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। गोल्डन स्कूल की बेकसाइड सेक्रेटरी मोहल्ला में चोर घर के ताले तोड़ नकदी और गहने चुरा ले गए। थाना सिटी पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

    नेहा शर्मा पत्नी कर्ण चौधरी निवासी सेक्रेटरी मोहल्ला ने बताया कि वह घर को ताले लगाकर अमामवाड़ा चौक में अपने मायके घर चली गई थी। रात करीब 8 बजे लौटने पर उसने देखा कि घर के गेट का ताला टूटा पड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-जग्गू भगवानपुरिया के ठिकानों पर छापेमारी: तरनतारन से 1 किलो हेरोइन व 27 लाख की ड्रग मनी समेत एक गिरफ्तार

    सोने की चेन और नकद लेकर फरार

    कमरे में रखी गोदरेज की अलमारी भी टूटी हुई थी और सामान बिखरा हुआ था। अलमारी चेक करने पर पता चला कि उसमें से 35 हजार रुपए की नकदी, एक सोने की चेन, बालियां (दो तोले) और चांदी का कुछ सामान चोरी हो गया था।

    सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस

    जांच अधिकारी एएसआइ हरजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जल्द ही आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें-राज्यपाल व मुख्यमंत्री अगर आपस में विवाद नहीं सुलझा सकते तो हमें मौका दें, राजीनामा कर करवा देंगे- वड़िंग