Gurdaspur Crime News: घर के ताले तोड़ नकदी और गहने चोरी, पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ किया केस दर्ज
Gurdaspur Crime News नेहा शर्मा पत्नी कर्ण चौधरी निवासी सेक्रेटरी मोहल्ला ने बताया कि वह घर को ताले लगाकर अमामवाड़ा चौक में अपने मायके घर चली गई थी। रात करीब 8 बजे लौटने पर उसने देखा कि घर के गेट का ताला टूटा पड़ा था।
जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। गोल्डन स्कूल की बेकसाइड सेक्रेटरी मोहल्ला में चोर घर के ताले तोड़ नकदी और गहने चुरा ले गए। थाना सिटी पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
नेहा शर्मा पत्नी कर्ण चौधरी निवासी सेक्रेटरी मोहल्ला ने बताया कि वह घर को ताले लगाकर अमामवाड़ा चौक में अपने मायके घर चली गई थी। रात करीब 8 बजे लौटने पर उसने देखा कि घर के गेट का ताला टूटा पड़ा था।
सोने की चेन और नकद लेकर फरार
कमरे में रखी गोदरेज की अलमारी भी टूटी हुई थी और सामान बिखरा हुआ था। अलमारी चेक करने पर पता चला कि उसमें से 35 हजार रुपए की नकदी, एक सोने की चेन, बालियां (दो तोले) और चांदी का कुछ सामान चोरी हो गया था।
सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
जांच अधिकारी एएसआइ हरजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जल्द ही आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।