Gurdaspur News: लंदन की नागरिक बताकर युवती ने युवक को लगाया लाखों का चूना, पीड़ित ने की कार्रवाई की मांग
सोशल मीडिया पर ऑनलाइन दोस्ती कर एक युवक से 5 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। गुरदासपुर (Gurdaspur News) के गांव पखोके टाहली साहिब का एक युवक सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए एक युवती के संपर्क में आया है। युवती ने खुद को इंग्लैंड का नागरिक बताया था। वहीं पीड़ित ने पुलिस उच्चाधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
गुरदासपुर, जागरण संवाददाता: सोशल मीडिया के जरिए युवती के साथ दोस्ती करना एक युवक को महंगा पड़ गया। गांव पखोके टाहली साहिब का एक युवक युवती के चक्कर में आकर पांच लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गया। अब पीड़ित युवक पुलिस उच्चाधिकारियों से इंसाफ दिलाने की मांग कर रहा है।
दुबई से वापस आने के बाद युवती के संपर्क में आया
दरअसल, युवती ने खुद को इंग्लैड की नागरिक बताकर पहले तो उसे प्रेम जाल में फंसाया और फिर धोखे से उसकी पूरी जमा पूंजी ठग ली। इसके बाद से युवती का फोन बंद आ रहा है। डेरा बाबा नानक के गांव पखोके टाहली साहिब निवासी राजा मसीह ने बताया कि वह कुछ समय पहले ही दुबई से लौटा है। सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी पहचान एक युवती के साथ हो गई। युवती ने उसे बताया कि वह लंदन में रहती है। इसके बाद दोनों की सोशल मीडिया के माध्यम से बातचीत होने लगी और दोनों में दोस्ती हो गई।
लंदन बुलाने के बहाने की 5 लाख की ठगी
कई दिनों तक उनकी बातचीत होती रही। एक दिन युवती ने उसे फोन कर कहा कि वह उसके साथ शादी करना चाहती है। वह उसे जल्द ही लंदन बुला लेगी। युवती ने वीजा के लिए उससे व्हाट्सएप पर दस्तावेज भी मंगवा लिए। वह उसके झांसे में पूरी तरह से फंस गया। कुछ दिन बाद युवती ने कहा कि वह अक्टूबर महीने में भारत आ रही है और वह शादी कर उसे अपने साथ ले जाएगी।
थोड़े दिन बाद उसने कहा कि उसकी दोस्त अमृतसर आ रही है। वह उसे एंबेसी खर्च के लिए पांच लाख रुपए दे दे। उसकी बातों में आकर वह अमृतसर चला गया। वहां तय स्थान पर उसे कार सवार तीन लोग मिले। उनमें एक युवती भी थी।
पुलिस से युवक ने की कार्रवाई की मांग
बातचीत के बाद उसने उन्हें पांच लाख रुपए सौंप दिए और घर लौट आया। इसके बाद युवती के मोबाइल नंबर बंद हो गए। उसने विदेश में रहकर कमाई सारी जमा पूंजी युवती के झांसे में आकर खो दी। पीड़ित ने पुलिस उच्चाधिकारियों से शिकायत कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।