गुरदासपुर में पुलिस मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली; रंगदारी के लिए दुकानदार के घर पर की थी फायरिंग
कलानौर में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई। गांव मीरकचाना के पास हुई इस मुठभेड़ में रवि मसीह नामक गैंगस्टर घायल हो गया जिसके पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से एक पिस्तौल बरामद की है। रवि मसीह पर रंगदारी मांगने और फायरिंग करने का आरोप है। एसएसपी आदित्य ने बताया कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संवाद सहयोगी, कलानौर (गुरदासपुर)। गांव मीरकचाना से अलावलपुर जाने वाले लिंक रोड पर बुधवार सुबह पुलिस के साथ गैंगस्टर की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में गोली लगने से गैंग्सटर घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
एसएसपी आदित्य ने बताया कि तीन जून को कस्बा कलानौर में टेलीकाम की दुकान चलाने वाले से रंगदारी मांगी गई थी। आरोपितों ने उसके घर पर गोलियां चलाई थीं। इसे लेकर आरोपित रवि मसीह निवासी अटारी थाना घुम्मन कलां और उसके साथी जोध सिंह निवासी छोटेपुर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
जोध सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि शूटर रवि की तलाश की जा रही थी। बुधवार को रवि किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा था। मीर कचाना-अलावलपुर सड़क पर नाके के दौरान रवि मसीह को रुकने का इशारा किया गया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी।
पुलिस ने जवाबी फायरिंग की रवि की टांग में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे काबू कर पिस्टल बरामद कर लिया गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। एसएसपी ने कहा कि किसी भी शरारती तत्व को माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा। कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।