बहरामपुर के श्री गुरु रविदास मंदिर में लगाया आयुर्वेदिक मेडिकल कैंप
श्री गुरु रविदास नौजवान सभा बहरामपुर व डा. रामेश कुमार के सहयोग से फ्री आयुर्वेदिक मेडिकल कैंप रविवार को श्री गुरु रविदास मंदिर में लगाया गया।

संवाद सहयोगी गुरदासपुर : श्री गुरु रविदास नौजवान सभा बहरामपुर व डा. रामेश कुमार के सहयोग से फ्री आयुर्वेदिक मेडिकल कैंप रविवार को श्री गुरु रविदास मंदिर में लगाया गया। इसका उद्घाटन मंदिर के प्रधान तरलोक चंद सेवादार ने किया। डा. रमेश ने 200 मरीजों का जांच कर फ्री आयुर्वेदिक दवाएं दी और उन्हें संबंधित बीमारियों से बचने के उपाय बताए। इसमें खांसी, बुखार, नजला, दर्द जोड़ आदि के मरीज पाए गए। डाक्टर ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आयुर्वेद देश की सबसे पुरानी पद्धति है। इसमें जड़ी-बूटियों का प्रयोग कर देस इलाज किया जाता है। आयुर्वेद के अनुसार पुरानी बीमारियों जिनमें नजला, जुकाम, खांसी, चर्म रोग तथा जोड़ों के इलाज शामिल है, में जड़ी-बूटी सहायक सिद्ध होती है। तनाव से मुक्ति पाने के लिए पंचकर्मा के बेहतर नतीजे हैं। कैंप के दौरान उन्होंने बताया कि ज्यादातर बीमारियों का इलाज घर की रसोई में ही मिल जाता है। अजवाइन, हल्दी, इलायची, सौंफ इत्यादि बहुत ऐसी चीजें हैं, जिनके उपयोग मात्र से पेट के सारे दोष दूर हो जाते हैं। इस अवसर बचन लाल, सीता राम, रिकू, रमेश, प्यारा, अमन, बलविदर उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।