बटाला में पराली जलाने का 'धुआंधार' खेल, डेरा बाबा नानक में 4 किसानों पर FIR; सैटेलाइट ने खोली पोल
थाना डेरा बाबा नानक पुलिस ने तपाला गांव में पराली जलाने के आरोप में चार किसानों पर मामला दर्ज किया है। शिकायत के अनुसार, किसानों ने जिला उपायुक्त के आदेशों का उल्लंघन करते हुए खेतों में पराली जलाई, जिसकी सूचना सैटेलाइट से मिली। पुलिस ने नोडल अफसर और पटवारी की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की।

थाना डेरा बाबा नानक पुलिस ने तपाला गांव में पराली जलाने के आरोप में चार किसानों पर मामला दर्ज किया (फाइल फोटो)
संवाद सहयोगी, बटाला। थाना डेरा बाबा नानक की पुलिस ने गांव तपाला में पराली को आग लगाकर जिला उपायुक्त के आदेशों की उल्घना करने के आरोप में चार किसानों पर मामला दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए एएसआई सुखविन्द्र सिंह ने बताया कि परमजीत कुमार कल्सटर अफसर डेरा बाबा नानक ने शिकायत की थी कि गांव तपाला में जतिन्द्र सिंह, निशान सिंह, सविन्द्र सिंह तथा नरिन्द्र सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह वासी पत्ती राम ने अपने खेतों में पराली को आग लगाई हुई थी जो सेटलाइट से पता चला।
एएसआई ने आगे कहा कि शिकायत के बाद सुरिन्द्र मसीह नोडल अफसर तथा पटवारी सुखदेव सिंह की रिर्पोट के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों पर जिला उपायुक्त के आदेशों की उल्घना करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।