Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरदासपुर थाने पर ग्रेनेड हमले के बाद कई और धमाकों की थी साजिश, ISI के इशारे पर चल रहा था नेटवर्क; DIG का बड़ा खुलासा

    Updated: Mon, 01 Dec 2025 04:50 PM (IST)

    अमृतसर में डीआईजी संदीप गोयल ने बताया कि गुरदासपुर थाने पर हमले के बाद पाकिस्तान समर्थित आतंकी मॉड्यूल कई और धमाकों की फिराक में था। आईएसआई के इशारे पर शहजाद भट्टी इस नेटवर्क को चला रहा था। अमनदीप को ग्रेनेड देकर दहशत फैलाने की साजिश थी। पुलिस ने गैंग को नाकाम कर दिया है और कई गिरफ्तारियां हुई हैं।

    Hero Image

    गुरदासपुर थाने पर ग्रेनेड हमले के बाद कई और धमाकों की थी साजिश। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। बॉर्डर रेंज के डीआईजी संदीप गोयल ने सोमवार को प्रेस वार्ता में बताया कि गुरदासपुर पुलिस स्टेशन पर हैंड ग्रेनेड हमले के बाद पाकिस्तान समर्थित अंतरराष्ट्रीय आतंकी मॉड्यूल कई और धमाके करने की तैयारी में था। यह पूरा नेटवर्क आईएसआई के इशारे पर काम कर रहा था, जिसे विदेश में बैठे शहजाद भट्टी चला रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमनदीप नामक युवक को ग्रेनेड उपलब्ध कराकर पंजाब में दहशत फैलाने की साजिश रची गई थी। डीआईजी गोयल ने कहा कि पहला हमला गुरदासपुर सिटी थाने पर 25 नवंबर को हुआ, उसके बाद 4-5 दिनों में दोबारा ग्रेनेड से अटैक की प्लानिंग थी।

    केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से गैंग नेस्तनाबूद

    नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने आरोपियों को घेरा तो उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो युवक घायल हुए और उनके कब्जे से एक ग्रेनेड बरामद हुआ। केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से इस गैंग को नेस्तनाबूद किया गया।

    उन्होंने बताया कि अब तक पंजाब पुलिस ने 4 और दिल्ली पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली से पकड़े गए युवकों को प्रोडक्शन वारंट पर जल्द लाया जाएगा। आरोपियों को पुलिस स्टेशन जैसे संवेदनशील टारगेट दिए गए थे, जहां एक हमले के बाद कई ब्लास्ट प्लान किए गए थे।

    डीआईजी ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान की आईएसआई भारत में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही है, लेकिन पंजाब पुलिस ऐसी साजिशों को किसी भी हाल में नाकाम करेगी। दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों का इस ऑपरेशन में अहम सहयोग रहा। जांच जारी है और मॉड्यूल की बाकी कड़ियां भी पकड़ी जाएंगी।