Punjab Flood: गुरदासपुर में लगातार कम हो रहा बाढ़ का पानी, अब तक दो हजार लोगों को किया रेस्क्यू
गुरदासपुर में भारी वर्षा के कारण रावी दरिया में आई बाढ़ से कई इलाके प्रभावित हुए थे। पिछले दो दिनों से जलस्तर कम हो रहा है जो राहत की बात है। जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी है। दो हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है और उनके लिए 12 राहत शिविर लगाए गए हैं।
जागरण टीम, गुरदासपुर/दीनानगर/बहरामपुर। पिछले दिनों हुई भारी वर्षा के कारण रावी दरिया का जलस्तर बढ़ने से जिले के कुछ इलाकों को बाढ़ की विभीषिका झेलनी पड़ी है, लेकिन पिछले दो दिन से रावी दरिया के किनारे बसे गांवों में पानी लगातार कम हो रहा है, जोकि राहत की बात है।
हालांकि शुक्रवार को फिर से आसमान में छाए बादलों ने कुछ चिंता जरूर बढ़ा दी है। वर्षा होने की स्थिति में राहत कार्यों में बाधा उत्पन्न हो सकती है, जिससे बाढ़ में फंसे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है।
रावी दरिया के किनारे बाढ़ प्रभावित गांवों में जिला प्रशासन लगातार राहत एवं बचाव कार्य चला रहा है। जिला प्रशासन की टीमों द्वारा अब तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से दो हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए जिले में 12 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, जहां लोगों को हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
इन शिविरों में भोजन के अलावा, प्राथमिक उपचार जैसे सोने के लिए चटाई, सूखा राशन, बिस्कुट और छोटे बच्चों के लिए दूध आदि की व्यवस्था की गई है। बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों की मदद के लिए एम्बुलेंस भी तैनात की गई हैं। प्रशासन ने विभिन्न बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों के लिए चिकित्सा शिविर भी लगाए जा रहे हैं।
जिले में एनडीआरएफ की सात टीमें तैनात की गई हैं जो जिला प्रशासन की टीमों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दिन-रात काम कर रही हैं और बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित राहत शिविरों में पहुंचाया जा रहा है।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सेना, बीएसएफ और एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों तक किश्तियों और अन्य साधनों से पहुंचा जा रहा है। सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि जहां भी भोजन की आवश्यकता हो, वहां भोजन की व्यवस्था की जाए और भोजन के पैकेट तैयार रखे जाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।