Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां पर फायरिंग, गंभीर हालत में अमृतसर के सिविल अस्पताल में की गईं भर्ती

    बटाला में बाइक सवार तीन युवकों ने एक कार पर फायरिंग की, जिसमें एक युवक करनबीर सिंह की मौत हो गई और एक महिला हरजीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं। महिला को अमृतसर रेफर किया गया है। पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की है, जो घटना के बाद फरार हो गए।   

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Fri, 27 Jun 2025 12:17 AM (IST)
    Hero Image

    गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां पर फायरिंग। फोटो जागरण

    सुखदेव सिंह, बटाला (गुरदासपुर)। बाइक सवार तीन युवकों ने कादियां रोड स्थित बेकरी के बाहर वीरवार देर शाम एक एक कार पर फायरिंग कर दी और फरार हो गए।

    कार में सवार एक युवक व महिला को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अमृतसर रेफर कर दिया।

    सिविल अस्पताल के डॉक्टर सुखराज सिंह के अनुसार मृत युवक की पहचान गांव भीखोवाल निवासी करनबीर सिंह के रूप में हुई है जबकि जख्मी महिला की पहचान गांव भगवानपुर की रहने वाली हरजीत कौर के रूप में हुई है। हरजीत कौर इन दिनों बटाला के अर्बन एस्टेट में रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाके में नाकाबंदी

    सूत्र बताते हैं कि जख्मी महिला गैंग्सटर जग्गू भगवानपुरिया की मां है और मारा गया करनवीर सिंह उनका रिश्तेदार है। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

    इसी बीच घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में नाकाबंदी की गई है।

    हमलावर फरार

    डीएएसपी परमवीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बाइक सवार तीन युवक कार में सवार एक युवक व महिला को गोलियां मारने के बाद फरार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इस गोलीकांड में युवक करनवीर सिंह की मौत हो गई है जबकि महिला की पहचान नहीं हो पाई है।