धर्मकंडा पर बैठे युवक पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, खेतों में भागकर जान बचाई
बाबा नानक के पास धर्मकंडा पर बैठे जोबनप्रीत सिंह वासी बिश्नीवाल हाल वासी गुरचक्क पर शुक्रवार देर सायं करीब छह बजे दो गाड़ियां में आए युवकों ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं।

संवाद सहयोगी, बटाला : डेरा बाबा नानक के पास धर्मकंडा पर बैठे जोबनप्रीत सिंह वासी बिश्नीवाल हाल वासी गुरचक्क पर शुक्रवार देर सायं करीब छह बजे दो गाड़ियां में आए युवकों ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। हमला होते देखकर जोबनप्रीत ने खेतों में भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद आरोपितों ने उसकी गाड़ी की तोड़फोड़ की और फरार हो गए। सूचना मिलते ही थाना डेरा बाबा नानक पुलिस मौके पर पहुंची व जांच की।
जोबनप्रीत सिंह ने बताया कि गांव रतड़-छतड़ में जीटी रोड पर पड़ते अपने धर्मकंडा पर बैठा था। अचानक धर्मकंडे पर दो गाड़ियां आकर रुकी। उनमें एक इनोवा गाड़ी और दूसरी वरना थी। देखते ही देखते गाड़ियों में से लगभग 15 युवक निकले, जिन्होंने अपनी पिस्तौलों से उसपर फायरिग करनी शुरू कर दी। उसने खेतों की तरफ भाग कर अपनी जान बचाई। जोबनप्रीत सिंह ने बताया कि गोलियां चलाने वाले आरोपितों में सोना पुत्र सरदूल सिंह निवासी ठेठरके, पिन्दा पुत्र सरदूल सिंह निवासी ठेठरके, कुलतार सिंह निवासी गुरचक, किरणदीप सिंह निवासी गुरचक, मनु पुत्र जस्सा सिंह वासी धर्मकोट पतन, निक्का चौधरी पुत्र धन्ना मसीह निवासी धरोकोट पतन, कमलप्रीत सिंह निवासी सठेयाला, करण निवासी ठेठरके, जोता निवासी ठेठरके व अन्य अज्ञात युवक थे। जोबनप्रीत सिंह ने कहाकि सभी आरोपितों के पास पिस्तौल व दूसरे वेपन थे। अगर वे नहीं भागता तो उसकी जान जा सकती थी। उसने पुलिस प्रशासन से आरोपितों को गिरफ्तार करके कार्रवाई करने की मांग की है।
वहीं डेरा बाबा नानक एसएचओ अवतार सिंह ने बताया कि पीड़ित युवक जोबनप्रीत सिंह का ब्यान दर्ज करके दस आरोपितों व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। छापेमारी जारी है। उन्होंने बताया कि इन दोनों गुटों में पहले किसी बात को लेकर राजीनामा होना था, जोकि नहीं हुआ था। आंशका है कि इसी कारण युवक पर गोलियां चलाई गई है। मौके पर से गोलियों के सात खोखे मिले है। बाकी जांच चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।