Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गन्ने की सब्सिडी को लेकर किसानों ने अमृतसर-पठानकोट हाईवे पर लगाया धरना, जाम से लोग परेशान के बीच ट्रैफिक डायवर्ट

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 10:52 PM (IST)

    माझा किसान संघर्ष कमेटी पंजाब द्वारा गन्ने की सब्सिडी और बकाया भुगतान के लिए बटाला में अमृतसर-पठानकोट हाईवे पर धरना दिया गया। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती वे धरने पर बैठे रहेंगे। गन्ने का करीब 250 करोड़ बकाया है और किसान सरकार से जल्द भुगतान करने की मांग कर रहे हैं।

    Hero Image
    गन्ने की सब्सिडी को लेकर किसानों ने हाईवे पर लगाया धरना। फोटो जागरण

    संवाद सहयोगी, बटाला (गुरदासपुर)। माझा किसान संघर्ष कमेटी पंजाब की ओर से गन्ने की सबसिडी 61 रुपए बकाए, गन्ने के बकाया भुगतान और धान की नई फसल की खरीद सुचारु तरीके से कराने के लिए बटाला के बाइपास कंडियाल मोड़ अमृतसर पठानकोट हाइवे पर शनिवार सुबह 1 बजे से लगाया धरना शाम तक जारी रहा। किसानों कहा कि जब तक उनकी मांगे स्वीकार नहीं कर ली जाती, धरना इसी तरह जारी रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने धरना उठाने की अपील की और कई बार बैठक भी की, मगर किसान अपनी जिद पर अड़े रहे। माझा किसान संघर्ष कमेटी के पंजाब प्रधान बलविंदर सिंह राजू औलख ने कहा कि पंजाब सरकार ने पिछले सीजन का गन्ने का 61 रुपए मूल्य रोक रखा है, जो अभी तक पंजाब सरकार द्वारा जारी नहीं किया गया है।

    उन्होंने कहा कि इससे पहले इसी को लेकर गुरदासपुर बब्बरी बाईपास पर धरना दिया गया था, जिसके बाद डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही गन्ने का 61 रुपए मूल्य जारी कर दिया जाएगा, लेकिन एक महीना बीत जाने के बावजूद अभी तक किसानों को गन्ने का बकाया मूल्य नहीं दिया गया है। राजू औलख ने कहा कि बटाला में किसानों ने निराश होकर धरना दिया है।

    राजू औलख ने कहा कि गन्ने का करीब 250 करोड़ बकाया है लेकिन सरकार किसानों को परेशान कर रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गन्ने का बकाया जल्द किसानों के खातों में नहीं डाला गया तो यह विरोध जारी रहेगा और किसान संयुक्त मोर्चा में अन्य किसान संगठन भी इस विरोध में शामिल होंगे।

    इस विरोध प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां दोआबा किसान संघर्ष कमेटी और अन्य किसान संगठन भी हिस्सा ले रहे हैं।

    प्रशासनिक अधिकारियों की किसानों के साथ बैठक बेनतीजा

    शनिवार दोपहर को यूनियन नेताओं की एसडीएम गुरदासपुर मंजीत सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी गुरदासपुर डा. अमरीक सिंह, जीएम किरणदीप कौर शुगर मिल बटाला के साथ बैठक हुई और अधिकारियों ने उन्हें एक हफ्ते के अंदर भुगतान जारी करने का आश्वासन दिया।

    लेकिन यूनियन नेताओं ने मांग की कि वे हमें लिखित में दें और यह भी कहा कि अगर एक हफ्ते के अंदर भुगतान जारी नहीं किया जाता है तो इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अधिकारियों के आश्वासन के बावजूद किसान धरने पर बैठे रहे।

    लोग परेशान, यातायात डायवर्ट

    गन्ना बकाया को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसानों द्वारा दिए जा रहे धरने से लोग परेशान रहे। बटाला कंडियाल बाईपास मोड़ पर धरने के कारण ट्रकों और बसों का लंबा जाम लग गया और लोग गर्मी में मुश्किलों में फंसे रहे।

    इस बीच, बटाला पुलिस ने धरने को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण मार्गों से यातायात डायवर्ट कर दिया। पुलिस ने पठानकोट की ओर से आने वाले यातायात को सतकोहा मोड़ होते हुए तारागढ़ ग्रामीण लिंक क्षेत्र की ओर मोड़ दिया। इसी तरह, अमृतसर बटाला से पठानकोट जाने वाले वाहनों को काहनूवान रोड होते हुए भेजा गया।