Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाढ़ में फसल बर्बाद होने के बाद मर गई दुधारु गाय, गुरदासपुर में किसान ने परेशान होकर ले ली खुद की जान

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 08:11 PM (IST)

    डेरा बाबा नानक में सक्की किरन नाले से फसल बर्बाद होने और गाय की मौत से परेशान होकर एक किसान ने आत्महत्या कर ली। मृतक गुरमीत सिंह ने ठेके पर जमीन लेकर धान बोया था। फसल की बर्बादी और गाय की मौत से वह इतना परेशान हो गया कि उसने जहरीली दवा निगल ली जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    बाढ़ से कीमती गाय मरने और फसल तबाह होने से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या (फोटो: जागरण)

    संवाद सहयोगी, डेरा बाबा नानक। पुलिस थाना डेरा बाबा नानक के अधीन आते गांव हवेलिया में सक्की किरन नाले के पानी से तबाह हुई फसल और पानी से मरी कीमती दुधारु गाय से परेशान होकर एक युवक ने आत्म हत्या कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को दर्ज करवाए बयान में युवक के भाई कंवलजीत सिंह ने बताया कि उसका बड़ा भाई गुरमीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह, जो सेना में से सेवानिवृत्त होकर आया था। उसने ठेके पर जमीन लेकर धान की बुवाई की थी।

    सक्की नाले के पानी से तबाह हुई फसल को देखने गया तो उसके भाई की हालत बिगड़ी हुई थी। जब उसे अस्पताल ले जाया रहा था तो उस समय उसके भाई ने कहा कि उसकी फसल तबाह होने के अलावा गाय मरने की टैंशन के कारण उसने जहरीली दवा निगल ली है। उसके भाई को अमृतसर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पर उसकी मौत हो गई।

    गौरतलब है कि मृतक अपने पीछे एक बेटा औरएक बेटी छोड़ गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के भाई के बयानों के आधार पर अगली कार्रवाई की जा रही है।