Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 24 Jan 2022 10:59 PM (IST)

    20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरू हो रही है। इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं।

    Hero Image
    विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरू हो रही है। इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं।

    जानकारी देते हुए जिला चुनाव अधिकारी-कम-डीसी मोहम्मद इशफाक ने बताया कि भारत चुनाव आयोग की तरफ से जारी नए शेड्यूल के मुताबिक 25 जनवरी को नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू होगी, जो दो फरवरी तक चलेगी। नामांकन की पड़ताल दो फरवरी को की जाएगी। उम्मीदवार चार फरवरी तक अपने नामांकन वापस ले सकते हैं। पंजाब में चुनाव 20 फरवरी और मतगणना दस मार्च को होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि विधानसभा हलका गुरदासपुर का नामांकन उप मंडल मजिस्ट्रेट गुरदासपुर कार्यालय में होगा। विधानसभा हलका दीनानगर का नामांकन उप मंडल मजिस्ट्रेट दीनानगर कार्यालय में होगा। विधानसभा हलका कादियां का नामांकन कर व आबकारी विभाग कार्यालय रेलवे रोड गुरदासपुर में होगा। विधानसभा हलका बटाला के लिए नामांकन पुराना कोर्ट रुम एसडीएम कार्यालय बटाला में होगा। विधानसभा हलका श्रीहरगोबिदपुर के लिए नामांकन एडीसी जनरल गुरदासपुर के कार्यालय में होंगे। विधानसभा हलका फतेहगढ़ चूड़ियां के नामांकन पत्र एडीसी विकास गुरदासपुर के कार्यालय में होंगे। विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक के नामांकन एसडीएम कार्यालय डेरा बाबा नानक में भरे जाएंगे। सुबह 11 बजे से शुरू होगी नामांकन भरने की प्रक्रिया

    जिला चुनाव अधिकारी मोहम्मद इशफाक ने बताया कि नामांकन भरने का समय सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक का होगा। नामांकन भरते समय उम्मीदवार के साथ केवल दो लोग रिटर्निंग अधिकारी के पास जा सकते हैं। इसके अलावा सौ मीटर के दायरे के बाहर केवल दो वाहन की रखें जा सकते हैं। आनलाइन भी होगा नामांकन

    जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवार सुविधा पोर्टल पर आनलाइन नामांकन भर सकता है। पोर्टल पर जाकर उम्मीदवार अपना अकाउंट बनाकर नामांकन से संबंधित प्रक्रिया को आसान बना सकता है। नामांकन पत्र आनलाइन भरने के अलावा जमानती राशि जमा करवाने व रिटर्निंग अधिकारी के आगे पेश होने के लिए पहले समय लेने के लिए आनलाइन पोर्टल सहायक सिद्ध होगा। एक बार आनलाइन नामांकन भरने के उपरांत उम्मीदवार इसका प्रिट लेकर उसे तस्दीक करवाकर व जरूरी दस्तावेज लगाकर इसको रिटर्निंग अधिकारी के आगे पेश कर सकता है। आनलाइन के अलावा नामांकन की आफ लाइन प्रक्रिया भी मौजूद है। उन्होंने समूह राजनीतिक पार्टियों से अपील की कि वह समूह चुनाव प्रक्रिया में सहयोग करें।