Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तनाव भरे जीवन के लिए योगा बेहद फायदेमंद : डीसी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jun 2022 04:11 PM (IST)

    आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को समर्पित जिले के विभिन्न जगहों पर योग दिवस संबंधी समारोह करवाए गए।

    Hero Image
    तनाव भरे जीवन के लिए योगा बेहद फायदेमंद : डीसी

    संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को समर्पित जिले के विभिन्न जगहों पर योग दिवस संबंधी समारोह करवाए गए। इसके चलते जिला प्रशासन और जिला आयुर्वेदिक विभाग ने छोटा घल्लूघारा स्मारक काहनूवान छंब, शहीदी स्मारक डेरा बाबा नानक और हजीरा पार्क बटाला में योग दिवस संबंधी समारोह करवाए। इससे पहले सुबह छह बजे फिश पार्क में भी योग दिवस मनाया गया। इसमें डीसी मोहम्मद इशफाक, एसएसपी हरजीत सिंह, हलका विधायक बरिदरमीत सिंह पाहड़ा, सीनियर नेता रमन बहल, एडीसी डा. अमनदीप कौर आदि ने शिरकत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समारोह में शिरकत करते हुए डीसी मोहम्मद इशफाक ने कहा कि सेहत की तंदुरुस्ती के लिए योग बेहद लाभदायक है। कम से कम एक घंटा रोजाना ही योग करना चाहिए। तनाव भरे जीवन के लिए योगा बेहद फायदेमंद है, जिसको पूरी दुनिया ने अपनाया है। योगासन से कई बीमारियां दूर होती हैं और शरीर तंदुरुस्त रहता है। शरीर को तंदुरुस्त और चुस्त रखने के लिए योग से जुड़ना चाहिए।

    उधर जिला आयुर्वेदिक विभाग की टीम ने योगा के अलग अलग आसन करवाए और सरकारी स्कूल हयात नगर के विद्यार्थियों ने भी योग के टिप्स दिए। इससे खुश होकर डीसी ने प्रति विद्यार्थी को 1100 रुपये और योग आसन करवा रहे डाक्टर नवनीत सिंह को 5100 रुपये देने का एलान किया। उधर डा. सुजान सिंह ने छोटा घल्लूघारा स्मारक काहनूवान छंब के विकास के लिए एक लाख रुपये भेंट किए। इस मौके पर अमरजीत कौर सेखवां, जगरूप सिंह सेखवां, पूर्व एडीसी तेजिदरपाल सिंह संधू, डा. सुखमिदर कौर, प्रो. राज कुमार शर्मा, हरपाल सिंह संधावालिया डीईओ, एक्सईयन बलदेव सिंह, डिप्टी डायरेक्टर बागबानी तेजिदर सिंह बाजवा, हरचरण सिंह कंग भूमि रक्षा अधिकारी, केएस राजपूत व मुकेश वर्मा भी मौजूद थे।