Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरदासपर में शख्स ने दहेज में मांगी गाड़ी और 15 लाख रुपये, पुलिस ने जर्ज किया केस 

    By Gagandeep Singh Edited By: Suprabha Saxena
    Updated: Thu, 09 Oct 2025 02:15 PM (IST)

    एक महिला ने अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति और ससुराल वाले उससे 15 लाख रुपये और एक गाड़ी दहेज में लाने के लिए दबाव बना रहे थे। इनकार करने पर उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। थाना कलानौर की पुलिस ने दहेज के लिए परेशान करने के आरोप में पति के खिलाफ केस दर्ज किया है। अनमोलप्रीत कौर निवासी शहूरकलां ने बताया कि उसकी शादी 28 सितंबर 2020 को आरोपित प्रवीण सिंह निवासी दकोहा थाना घुमान के साथ हुई थी। उनका एक बेटा भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद उसका पति दहेज के लिए उसे परेशान करने लगा। आरोपित उससे दहेज में 15 लाख रुपये और बड़ी गाड़ी की मांग करता था। दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे बेटे सहित घर से निकाल दिया गया। वह तभी से अपने स्वजन के पास रह रही है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।