Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगाई की मार से दीवाली की खुशियां फीकी! मोमबत्ती-मिठाई से पटाखे तक के दाम उड़ा रहे लोगों के होश, जानिए इस बार का भाव

    दीवाली की खुशियां इस बार महंगाई की मार से फीकी पड़ सकती हैं। पिछले 5 सालों में पटाखों मोमबत्तियों सजावटी लाइटों गिफ्ट पैक और मिठाइयों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। आइए जानते हैं कि इस बार दीवाली पर आपको कितना अधिक खर्च करना पड़ सकता है। खुशियां मनाने के लिए लोगों को अधिक पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं।

    By Sunil Kumar Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 28 Oct 2024 03:30 PM (IST)
    Hero Image
    महंगाई की मार से दीवाली की खुशियां फीकी!

    रवि कुमार, गुरदासपुर। दीवाली के त्योहार में अब बस चंद दिन शेष हैं। रोशनी का यह ऐसा पर्व है, जिसके लिए बच्चे से लेकर बड़े तक उत्साहित रहते हैं। बच्चों की बात करें तो, उन्हें दीवाली पर पटाखे फोड़ने का साल भर से इंतजार रहता है, लेकिन इस बार पटाखों और आतिशबाजी के दाम आम लोगों के होश उड़ाने वाले हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले वर्ष की तुलना में इस बार पटाखे बहुत ज्यादा महंगे बिक रहे हैं। खुशियां मनाने के लिए लोगों को अधिक जेबें ढीली करनी पड़ रही है। 

    इन पटाखों की इतनी बढ़ी कीमत

    2020 पटाखे कीमत

    रॉकेट 60 रुपए (दस पीस)

    अनारकली 30 रुपए (दस पीस)

    फुलझड़ी 20 रुपए (दस पीस)

    चरखड़ी- 30 रुपए (दस पीस)

    अनार 30 रुपए (दस पीस)

    रस्सी बम 25 रुपए (दस पीस)

    2021

    रॉकेट 90 रुपए (दस पीस)

    अनारकली 40 रुपए (दस पीस)

    फुलझड़ी 30 रुपए (दस पीस)

    चरखड़ी- 40 रुपए (दस पीस)

    अनार 50 रुपए (दस पीस)

    रस्सी बम 35 रुपए (दस पीस)

    2022

    रॉकेट 120 रुपए (दस पीस)

    अनारकली 60 रुपए (दस पीस)

    फुलझड़ी 40 रुपए (दस पीस)

    चरखड़ी- 50 रुपए (दस पीस)

    अनार 60 रुपए (दस पीस)

    रस्सी बम 45 रुपए (दस पीस)

    2023

    रॉकेट 170 रुपए (दस पीस)

    अनारकली 80 रुपए (दस पीस)

    फुलझड़ी 60 रुपए (दस पीस)

    चरखड़ी- 70 रुपए (दस पीस)

    अनार 70 रुपए (दस पीस)

    रस्सी बम 60 रुपए (दस पीस)

    2024

    रॉकेट 250 रुपए (दस पीस)

    अनारकली 120 रुपए (दस पीस)

    फुलझड़ी 90 रुपए (दस पीस)

    चरखड़ी- 80 रुपए (दस पीस)

    अनार 150 रुपए (दस पीस)

    रस्सी बम 90 रुपए (दस पीस)

    सबसे अधिक इन पटाखों की बिक्री (प्रतिशत में)

    रॉकेट-14

    अनारकली-15

    फुलझड़ी- 19

    चरखड़ी 12

    अनार 14

    रस्सी बम 13

    शूटर-15

    पिछले पांच सालों में इलेक्ट्रिक लड़ियों की बढ़ी कीमत

    2020- 30 रुपए

    2021- 35 रुपए

    2022- 50 रुपए

    2023- 70 रुपए

    2024- 80 रुपए

    यह भी पढ़ें- Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन करेंगे पंजाब के किसान, इस दिन होंगे रवाना; जानें क्या है उनकी मांगें

    पिछले पांच सालों में मोमबत्तियों की बढ़ी कीमत

    2020 20 रुपए

    2021 22 रुपए

    2022 25 रुपए

    2023 30 रुपए

    2024 35 रुपए

    पिछले पांच सालों में सजावटी लड़ियों की बढ़ी कीमत

    2020 50 रुपए

    2021 70 रुपए

    2022 80 रुपए

    2023 100 रुपए

    2024 120 रुपए

    पिछले पांच सालों में गिफ्ट पैक की बढ़ी कीमत

    2020 100 रुपए

    2021 120 रुपए

    2022 145 रुपए

    2023 160 रुपए

    2024 185 रुपए

    पिछले पांच सालों में मिठाइयों की बढ़ी कीमत

    2020

    मिठाई कीमत

    बर्फी 350

    लड्डू 80

    गुलाब जामुन 100

    रसगुल्ला 100

    पतीसा 250

    2021

    मिठाई कीमत

    बर्फी 400

    लड्डू 100

    गुलाब जामुन 120

    रसगुल्ला 110

    पतीसा 280

    2022

    मिठाई कीमत

    बर्फी 400

    लड्डू 110

    गुलाब जामुन 130

    रसगुल्ला 120

    पतीसा 300

    2023

    मिठाई कीमत

    बर्फी 450

    लड्डू 120

    गुलाब

    जामुन 130

    रसगुल्ला 130

    पतीसा 350

    2024

    मिठाई कीमत

    बर्फी 500

    लड्डू 140

    गुलाब जामुन 170

    रसगुल्ला 150

    पतीसा 400

    यह भी पढ़ें- बीबी जागीर या हरजिंदर सिंह धामी? कौन बनेगा SGPC का अगला प्रधान; कभी बादल परिवार का रहता था दबदबा